पिछले पांच आईपीएल में पर्पल कैप जितने वाले खिलाडी

Players of Perple Cap in the last five IPLs

आईपीएल में जब गेंदबाजों की बात होती है तो जहन में विकेट लेना, रन रोकना ही आता है. ये गेंदबाज अपनी कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत बल्लेबाजों की नाक में दम करते हैं और अपनी टीम को विकेट निकालकर देते हैं. जो गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करता है उसे पर्पल कैप का खिताब दिया जाता है. आइए शुरू से लेकर अब तक नजर डालते हैं कि किन-किन गेंदबाजों को पर्पल कैप का खिताब मिल चुका है.

साल 2016 (भुवनेश्वर कुमार): सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिछले सत्र में इस खिताब को अपने नाम किया था. भुवी ने पिछले साल 21.30 की औसत के साथ कुल 23 विकेट झटके थे. वहीं भुवी के लिए साल 2014 और साल 2015 भी खासा अच्छा रहा था. 2014 में भुवी ने 20, तो वहीं 2015 में उन्होंने 18 विकेट हासिल किए थे. पिछले सत्र में भुवी ने हैदराबाद के लिए अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही उन्होंने हैदराबाद को चैंपियन बनाने में भी अपना योगदान दिया था.

साल 2015 (ड्वेन ब्रैवो): चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए ब्रैवो को साल 2015 में पर्पल कैप के खिताब से नवाजा जा चुका है. ब्रैवो ने 2014 में 16.38 की औसत के साथ 26 विकेट झटके थे. ब्रैवो अपनी टीम के लिए किस कदर उपयोगी हैं इसका पता इसी बात से चलता है कि उन्होंने साल 2013 में भी पर्पल कैप का खिताब अपने नाम किया था. फिलहाल ब्रैवो अब सुरेश रैना की गुजरात लायंस टीम का हिस्सा हैं.

साल 2014 (मोहित शर्मा): चेन्नई के ही गेंदबाज मोहित शर्मा के लिए ये आईपीएल का केवल दूसरा ही सत्र था. लेकिन उन्होंने प्रतिभा का लोहा मनवाया और पूरे टूर्नामेंट में 19.65 की औसत के साथ 23 विकेट झटक डाले. मोहित ने गजब की गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई थी.

साल 2013 (ड्वेन ब्रैवो): ड्वेन ब्रैवो की गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है. क्योंकि वह अपनी गेंदबाजी में लगातार हदलाव करते रहते हैं. उन्होंने साल 2013 में 15.53 की औसत के साथ 32 विकेट झटके थे. ब्रैवो की बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया था. साख ही ब्रैवो ने अपनी टीम की जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई थी.

साल 2012 (मोर्ने मॉर्कल): साल 2012 में लीग ग्रुप में दिल्ली ने अंक तालिका में सर्वोच्च स्थान हासिल किया था. दिल्ली की इस उपलब्धि में मोर्वे मॉर्कल का खास योगदान था. मॉर्कल ने इस साल 18.12 की औसत के साथ 25 विकेट झटके थे. जिसमें कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 20 रन देकर 4 विकेट भी शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.