आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सुजानगढ़ इकाई ने राजकीय महाविद्यालय, सुजानगढ़ में नारी शक्ति की प्रतीक, क्रांतिकारी अंग्रेज़ो को नाको चन्ने चबाने वाली रानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिन को नारी शक्ति के रूप में मनाया तथा इस अवसर पर महाविद्यालय में महिला कबड्डी मैच का भी आयोजन करवाया गया।
इस मैच का उदघाट्टन जसवंतगढ़ थाना प्रभारी कैलाश जी विशनोई ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति गजानन्द सिंह जांगिड़ (प्रदेश कार्यकरणी सदस्य, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य चैत्र सिंह डोटासरा ने की। मैच में रेफरी की भूमिका महाविद्यालय में कार्यरत शारीरिक विभाग के नेमीचंद शर्मा एवं उनके सहयोगी रैफरी रामनिवास बुगालिया रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये, एवम बालिकाओं के विकास एवं उन्हें आगे बढ़ने देने के लिए प्रेरित करते रहने की बात पर बल दिया। बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने का आग्रह किया। तथा आजकल हो रही कन्या भूर्ण हत्या के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने की बात पर जोर डाला गया।
कबड्डी मैच को दुर्गा वाहिनी ने जीता एवम रानी लक्ष्मी बाई क्लब उपविजेता रही। सभी बालिकाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र संघ अध्यक्ष राकेश मेघवाल, उपाध्यक्ष दीपक जांगिड़, महासचिव दीपक सामरिया, नगर मंत्री संतोष भाटी एवम महाविद्यालय के विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]