21 दिसंबर को चूरू शहर के सक्रिय नागरिको ने जिला प्रशासन को पतंग की डोर में प्रयुक्त होने वाले चीन के माझे पर चूरू जिले में पूर्णतया रोक लगाने हेतु ज्ञापन सौपा तथा प्रशासन ने ज्ञापन देने वालों को 3 दिन के अंदर कड़ी करवाई का आश्वाशन दिया। ज्ञापन देने वाले नागरिकों ने बताया कि आने वाले त्यौहार मकर सक्रांति पर सभी को पतंग उड़ानी होती है,लोग इस त्यौहार पर बड़ी उत्साह के साथ पतंग उड़ाते है पर उनकी पतंग की डोर में इस्तेमाल किया जाने वाला चीन का माझा(धागा) बहुत खतरनाक होता है, और उससे बहुत बड़ी घटना घट जाती है और लोगो के उत्साह के साथ मनाये जाने वाले त्यौहार में खलल पड़ जाती है। इसलिए हमने इस धागे की बिक्री पर जिले में पूर्णतया रोक लगाने के लिए आज चूरू प्रशासन को ज्ञापन के जरिये निवेदन किया है।
हम आपको बता दे कि पतंग की डोर में इस्तेमाल होने वाला ये चाइनीज़ मांझा एक खास प्रकार से तैयार किया जाता है और जब पतक उड़ रही होती है तो इस डोर के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति, बच्चो, पक्षी तक को गहरा जख्म हो जाता है। यहा तक ही बहुत बार इस माझे के चलते देश में कई लोगो ने अपनी जान भी गवाई है। बहुत बार बहुत बड़ी दुर्घटनाओ के शिकार हुए है। इसलिये हमे इस माझे का बहिष्कार करने चाहिए एवं अपने आस-पास के लोगो को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। इसके लिए आम जन को प्रशासन के साथ मिलकर इसकी बिक्री पर अपने गांव शहर में प्रतिबध लगवाना चाहिए।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]