राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का साहवा में पथ संचलन

तारानगर तहसील के कस्बे साहवा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों द्वारा गौतम मरुधरा सेवा सिमिति, साहवा से प्रारम्भ होकर साहवा स्टेण्ड से होता हुआ साहवा के मुख्य मार्गो से गुजरता हुआ साहवा में स्थित गुरुद्वारा परिसर में संम्पन हुआ।

Path circulation

गुरुद्वारा परिसर में उद्बोधन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्य्क्षता निर्मल जी सरावगी ने की तथा मुख्य अतिथि मुकत्यार सिंह रहे। कार्यक्रम में मुख्य उद्बोधक राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रचार विभाग के प्रमुख प्रचारक सुभाष जी सोनगर रहे। सुभाष जी सोनगर में स्वयंसेवको को सम्बोदित करते हुए संघ की विचारधारा, संघ के रीती-रिवाज़ के बारे में स्वयंसेवको को अवगत करवाया।

Path circulation

साथ ही हिंदुत्व के बारे में स्वयंसेवको को बताया। उन्होंने स्वयंसेवको से राष्ट्र उत्थान,समाज में एकता स्थापित करने के लिए सदैव तत्पर रहने को कहा। उन्होंने अपने उद्बोधन को आगे बढ़ाते हुए, कहा कि आज बहुत से लोग हमारे हिन्दू धर्म के लोगो का विभिन्न तरीकों से धर्मांतरण करवा रहे है, हमे उन लोगो से अपने धर्म को बचाना है।

Path circulation

समाज में उन लोगो के प्रति जागरूकता फैलानी है, ताकि ये लोग हमारे धर्म को नुकसान न पहुचा सके। बहुत से लोग हमारे हिन्दू धर्म का कुप्रचार कर रहे है,हमे उनको रोकना है, साथ ही जन जन तक अपने धर्म के बारे में अवगत करवाना है। इस उद्बोधन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक मोहन सिंह, बजरंग जी ज्याणी, पवन धादिच, मनोज जी पवार, नरेंद्र जी भाटी, गजानन्द जांगिड़, एवम सैकड़ो स्वयंसेवको ने भाग लिया।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.