12 दिसंबर को तारानगर में कुछ दिन पहले हुए बहुचर्चित राजसमंद हत्याकांड पर आज मुस्लिम महासभा के लोगो ने तारानगर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर उचित करवाई की मांग की। ज्ञापन सौपने के दौरान सर्व समाज के लोग शामिल हुए।मुस्लिम महासभा तारानगर के तहसील अध्यक्ष अफजल तेली ने कहा कि ये घटना मानव समाज को कलंकित करती है । इस प्रकार से समाज में एकता खत्म हो रही है। ये घटना इंसानियत को शर्मशार करने वाली है। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए,तेली ने कहा कि सरकार को इस पर सख्त से सख्त करवाई करनी चाहिए। तथा जल्द से जल्द इस पर सुनवाई कर आरोपी को सजा सुनानी चाहिए ताकि भविष्य में दुबारा ऐसी कोई घटना नही दोहराई जाये।
आगे कहते है कि इस पर सरकार अगर सख्त कदम उठाती है, और कड़ी सजा दी जाती है, तो ऐसी घटना दुबारा हमारे समाज में नही दोहराई जायेगी एवं समाज का वातावरण भी साफ सुथरा एवं शांतिपूर्ण रहेगा। ये देश की एकता के लिए भी जरूरी है। इस मौके पर मौजूद लोगो ने “कौमी एकता जिंदाबाद के नारे लगाये” तथा कहा कि इस देश का हिन्दू-मुस्लिम एक साथ चलेगा और वो एक दूसरे के साथ रहेंगे।
इस मौके पर विनोद पिलानिया, भगत सिंह भाकर, बाबू खान कुरैशी, जगदीश भार्गव, श्रवण गड़ाना, राजू जाट, अनवर कुरैशी, हमीद, अदरिश, बटी एवं लोग भी रहे मौजूद रहे।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]