आज पद्मश्री कृष्णा पूनिया जी के नेतृत्व मे उपखंड-अधिकारी, राजगढ़ को ज्ञापन दिया गया कि डेंगू से लोगों की मौतों हो रही है और हर घर में तीसरा बन्दा बुखार और संक्रमित बीमारियो से ग्रसित है इसलिए कृष्णा जी ने उपखण्ड-अधिकारी से अनुरोध किया कि अस्पतालों में डेंगू उपचार के लिये सही व्यवस्था कराई जाये, क्योंकि आज राजगढ़-वासीयो को उपचार के लिए बाहर जाना पड रहा है।यह तो हम सभी जानते हैं कि बदलते मौसम में वायरल फीवर का प्रकोप कितना बढ़ रहा हैं ओर यह सब आस पास के गंदे माहौल के कारण ही होता हैं. जगह जगह आपको ये भी लिखा मिलता होगा कि अपने घरो के आस पास पानी को इकठा न होने दे मगर साथ ही वार्ड नंबर 13,18,19 गन्दा पानी इकठ्ठा होता है, जिससे अनेक बीमारियों का जन्म होता है.
जिसके लिए राजगढ़ तहसीलदार के साथ जाकर वह कि स्थितियो का जायजा लिया। तहसीलदार साहब ने गंदे पानी की समस्या को गम्भीरता से लेकर ये आश्वाशन दिया, कि रेल ट्रैक के दोनों ओर जमा पानी की निकासी के लिये अहम कदम उठाये जायँगे. इस गन्दे पानी निकासी के लिये पाइप डाल कर गन्दे पानी को हटाया जायेगा और EO साहब ने भी इस काम को जल्द कराने का अस्वासन दिया और वहां उपस्थित सभी वार्ड-वासीयो ने पूनिया का आभार व्यक्त किया एवं उनको हर वक्त साथ देने का वादा किया।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]