तारानगर विधानसभा क्षेत्र के और गांधीवादी विधायक के नाम से जाने वाले श्रीमान जयनारायण पूनिया आज कल अपनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे है। इस दौरे के दौरान वो गांव-गांव जाकर गाँव की चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को जान रहे है।
उनके इसी दौरे के दौरान आज विधायक पूनिया तारानगर विधानसभा की निर्मल ग्राम पंचायत कालवास के गाँव कालवास में पहुचे। इस दौरे के दौरान उनके साथ भाजपा के युवा नेता नरेश सहारण एवम भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महावीर जी पूनिया भी मौजूद रहे ।
विधायक पूनिया ने गाँव के अंदर अपनी एक चौपाल लगाई, जहाँ पर वो ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में अवगत हुए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी पिने की पानी की समस्या का जिक्र किया तो विधायक जी ने आश्वासन दिया की जल्द डाबड़ी से कालवास को जल आपूर्ति के लिए एक दूसरी पाइप लाइन बिछा दी जायेगी जो केवल कालवास के लिए पानी आपूर्ति करेगी।
इसके बाद विधायक में गांव डाबड़ी बड़ी बस स्टेंड से कालवास तक जो 6-7 किलोमीटर सड़क है, उसका भी निर्माण करवाने का विश्वास दिलाया। साथ ही विधायक महोदय को सालो से राजस्थान राज्य पथ परिवहन की बसो से वंचित रहे कालवास को नई बस देने का वादा करते हुए कहा कि कालवास गाँव में एक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस ग्रामीणों की सेवा के लिए लगाई जाएगी।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]