23 फरवरी की रात्रि को किसान सभा के प्रदेश कार्यकरणी सदस्य एवम तारानगर विधानसभा क्षेत्र से माकपा से विधायक प्रत्याशी रहे निर्मल कुमार एवम किसान सभा के जिला महामंत्री उमराव सहारण राजगढ़ जेल से रिहा होकर करीब रात्रि के 8 बजे तारानगर पहुचे। तारानगर के महाराज रणजीत सिंह सर्किल पर किसानों और किसान पुत्रो के द्वारा माला अर्पण कर दोनों किसान नेताओ का स्वागत किया ।
इस स्वागत के अवसर पर किसानो और किसान पुत्रो के द्वारा निर्मल कुमार और उमराव सहारण के समर्थन में ‘जेल के ताले कच्चे है,हमारे साथी सच्चे है’ कॉमरेड निर्मल के सघर्ष को लाल सलाम ‘कॉमरेड उमराव के सघर्ष को लाल सलाम’ के नारे भी लगाये गए। इस अवसर पर कॉमरेड निर्मल कुमार ने सभी साथियों का अखिल भारतीय किसान सभा की तरफ से आभार व्यक्त किया साथ ही उनकी गिरफ्तारी के बाद आंदोलन की कमान संभालने के लिए धन्यवाद भी दिया।
साथ ही कहा कि 13 सितंबर 2017 को लिखित में हुए समझौते को लागू करवाने के लिए किसान 22 फरवरी को जयपुर में अपनी मांग रखने वाले थे, उनको इस प्रकार गिरफ्तार करना सरकार की कायरता दर्शाता है। तथा यह लोकतंत्र में निंदनीय है। साथ ही उन्होंने कहा कि कल और आज किसान और युवा की एकता ने दिखा दिया की वो किसी भी सरकार को झुका सकते है। अपनी जायज़ मांगो को मनवा सकते है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]