भारत की तरफ से एकदिवसीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाडी

India players who ere fastest half-century in ODIs

वनडे क्रिकेट में आए दिन कई रिकॉर्ड बनते हैं तो कई टूटते भी हैं. आज हम आपको एक दिलचस्प रिकॉर्ड से रूबरू कराएंगे. आज हम आपको बताएंगे उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. भारत की तरफ से पहले पायदान पर जिस खिलाड़ी का नाम है उससे कई लोगों ने उम्मीद नहीं की होगी कि वह ऐसा कर सकता है. लेकिन उसने ऐसा कर दिखाया और इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. तो आइए जानते हैं उन भारतीय सूरमाओं के बारे में जिन्होंने सबसे तेज अर्धशतक जड़ा.

1. अजीत अगरकर (21 गेंदों में): भारत के दिग्गज ऑलराउंडर और अपनी स्विंग गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाज को परेशान करने वाले अगरकर के नाम भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. अगरकर ने मात्र 21 गेंदों में अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है. अगरकर ने साल 2002 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इस कारनामे को अंजा दिया था और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत को जीत दिला दी थी. अगरकर ने मैच में 25 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली थी और अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके, 4 गगनचुंबी छक्के ठोके थे. भारत ने मुकाबले को 39 रनों से जीत लिया था.

2. कपिल देव (22 गेंदों में): भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव भी अपने ऑलराउंड खेल के लिए जाने जाते रहे हैं. कपिल ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से तो कई मैच जिताए ही हैं, साथ में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी भारत को कई बार झूमने का मौका दिया है. सूची में दूसरे स्थान पर रहने वाले कपिल ने मात्र 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. कपिल ने ये कारनामा साल वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1983 में किया था. उस मैच में कपिल ने 38 गेंदों में कुल 72 रन बनाए थे और उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके, 3 छक्के जड़े थे.

3. विरेंद्र सहवाग (22 गेंदों में): सबसे तेज अर्धशतक लगाने की बात हो और भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग का नाम ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. सहवाग ने सूची में तीसरे स्थान पर स्थान बनाया है. सहवाग के नाम 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने का रिकॉर्ड दर्ज है. सहवाग ने केन्या के खिलाफ साल 2001 में इस कारनामे को अंजाम दिया था. सहवाग ने उस पारी में 23 गेंदों में नाबाद 55 रन ठोके थे. सहवाग ने इस दौरान 7 चौके और 3 बेहतरीन छक्के लगाए थे. भारत ने मुकाबले को 186 रनों से जीत लिया था.

4. राहुल द्रविड़ (22 गेंदों में): सूची में चौथे स्थान पर वो बल्लेबाज है जिसे सीमित ओवरों के लिए काफी धीमे माना जाता था. जिसे सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के लायक ही माना जाता रहा है. लेकिन इस बल्लेबाज ने सभी को गलत साबित करते हुए सिर्फ 22 गेदों में अर्धशतक ठोक दिया. द्रविड़ ने साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 गेदों में 50 रनों की पारी खेली थी. द्रविड़ ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 गजब के छक्के जड़े थे. भारत ने मुकाबले को 145 रनों से जीत लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.