स्कूल के पेयजल आपूर्ति पाइप के नाम पर किसानों के हक के पानी पर सरेआम डाका

श्रीविजयनगर में गंगनहर की करणीजी वितिरिका में से पीने के पानी के लिए नहर मे से पाइप लगाकर पानी लिया जाता है, जब किसान नेता प्रेमसिंह खख ने विभाग से पाइप का साइज ज्ञात किया तो हकीकत यह सामने आई कि सिचाई विभाग के द्वारा 3.5 इंच की पाइप मंजूर की हुई थी जबकि मौका मुयाना किया तो वहाँ लगभग 8 इंच की पाइप लगाई हुई है,

Prem Singh Khach

जिसके चलने से पास में ही सरकारी विद्यालय की चार बीघा जमीन में धान की फसल बीजांन कर अच्छी तरह से पकाकर अब गेंहू की बीजांन किया गया है, गौरतलब है कि धान की फसल सबसे ज्यादा पानी लेती है। और एक मुरब्बे के सिचाई पानी पर मात्र दो बीघा ही धान अच्छी तरह से सम्भाला जा सकता है परन्तु यहाँ तो चार में से चार बिधा धान की बिजाई की जाती है।

जिससे साफ पता चलता है कि किसानों के हिस्से के पानी से यहाँ धान की बीजांन की जाती है, किसान नेता प्रेमसिंह खख ने कहा कि इसके बारे में जल्द ही सिचाई विभाग के अधिकारी से मिलकर पाइप का साइज सही करवाया जाएगा। आखिर कब तक किसानों के हिस्से के पानी पर अवैध या वैद तरीके से डाका डाला जाता रहेगा, आख़िर कौन जिम्मेदार हैं इस सब के लिए?

इन सवालो के जवाब तो प्रशासन ही दे सकता है लेकिन अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत ऐसे हालात में सच साबित हो जाते हैं जब मंजर यह है कि स्वीकृत पाइप लाइन के साईज 3.5 इंच की जगह 8 इंच पानी पर डाका डाला जा रहा था वह भी स्कूल के लिए पेयजल आपूर्ति के नाम पर, आखिर क्यों, किया गया है किसान के साथ ऐसा?जिम्मेदारी सरकार की, तत्कालीन अधिकारी और मौजूदा प्रशासन की, जिनके नाक के निचे किसानों के हक के पानी पर सरेआम डाका डाला जाता रहा है।

[स्रोत- सतनाम मांगट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.