शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय में राजस्थान को सहायक शिक्षण सामग्री वितररित

पदमपुर में 16 मार्च 2018 को राजकीय प्राथमिक विधालय न: 1 में न्यू राजस्थान जिला दिव्यांग संघ श्रीगंगानगर के तत्वाधान में जरूरत मंद एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को को सहायक शिक्षण सामग्री, खिलौने और खाने पीने का सामान वितरण के कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों में दीपक बाजपेयी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पदमपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष बुल चंद बलाना, अध्यक्ष पंजाबी महासभा पदमपुर, मनीष परनामी, निदेशक प्राणनाथ महाविधालय, रमेश जी जिन्दल उपाध्यक्ष नगरमंडल भाजपा,अंशु बिलंदी, नवीन बाघला, गणेश तनेजा समाज सेवी, मुकेश दायमा, अध्यक्ष खटिक समाज ग्राम रत्तेवाला, सुरमुख सिंह, बलवंत सिंह अध्यापक कल्पना अध्यापिका आदि ने कार्यक्रम में दीपक बाजपेयी ने कहा की दिव्यांग संघ का नया अध्याय है.शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय में न्यू राजस्थान को सहायक शिक्षण सामग्री वितररितजो आज गरीब व जरूरत मंद बच्चों को सहायक शिक्षण सामग्री वितरण का कार्यक्रम किया गया बाजपेयी ने कहा कि संघ के सदस्य खुद दिव्यांग होते हुए भी जरूरतमंद व गरीव बच्चों की मदद कर रहे है. पहले सुना था कि दिव्यांगों को सहायता की जरूरत होती है लेकिन आज यह कार्यक्रम देखकर कुछ अलग सा महसूस हो रहा है.

बुलचंद बलाना, मनीष परनामी और रमेश जिंदल ने कहा कि दिव्यांग संघ के द्वारा जो कार्य किया गया है बड़ा ही सराहनीय है. सकलांग लोग विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त रहता है. जबकी दिव्यांग लोग शारीरिक रूप से तंग होते हुए भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को प्रोत्साहन दे रहे है. नवीन बाघला,अंशु बिलंदी, गणेश तनेजा, मुकेश दायमा समाजसेवीयों द्वारा कहा गया की दिव्यांगो, जरूरतमंद एवं गरीब बच्चों की मदद के लिए सदा तत्पर रहेंगे. राकेश खिंची जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि हमारी संस्था का मुख्य उदेश्य यह है कि जरूरतमंद बच्चो, दिव्यांगो, गरीब महिलाओं की मदद के लिए तत्पर रहना.Padampur office

संस्था की मुख्य कड़ी है हमारे दिव्यांग कार्यकर्ता जो हर कार्यक्रम को बड़ा ही दिल्लगी से सफल बनाने का प्रयास करते रहते है. कुम्भा राम ग्रामीण अध्यक्ष शाखा पदमपुर, देवीलाल, कन्हेया गजरा, पूर्ण राम बलबिन्दर सिंह, रघुवीर सिंह आदि दिव्यांगो ने कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यक्रम के अंत में प्रगट सिंह गॉव सादक वाली को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया.

[स्रोत- सतनाम मांगट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.