शहीदे आजम भगतसिंह के सपनों को पूरा करने वाले शहीद उधमसिहं के नाम पर सियासत क्यों

शहीद भगतसिंह के सपनों को साकार करने वाले शहीदों के सरताज उधमसिहं की प्रतिमा को उपखंड प्रशासन व पुलिस की लापरवाही ने किया खंडित। जैतसर पांच की पुली के चौक पर लगी राष्ट्रीय शहीद उधमसिहं की प्रतिमा को सरकारी जगह लगा बता कर बीती अर्द्ध रात्रि को प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने वहां से हटा कर पुलिसथाने ले जाते समय खंडित कर दिया।Saheed Udham Singhयह जानकर इलाके के सभी मजहबों के लोग आक्रोशित हो गये। लोगों का कहना है कि वे राष्ट्रीय शहीद और देश का अपमान सहन नहीं कर सकते। हजारों की संख्या में लोग प्रशासन के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। देश और देशवासियों को अंग्रेजों की कैद से छुड़ाने वाले शहीद की की प्रतिमा को राजस्थान की क्रूर सरकार की क्रूरता पूर्ण नीति ने पुलिसथाने में नजरबंद कर दिया है।

जैतसर की मशहूर पांच की पुली सूरतगढ-अनूपगढ़ मार्ग का यह महत्वपूर्ण चौक है जो विवादास्पद हो गया है। चौक के नामकरण को लेकर तीन संगठन वहां अपना-अपना दावा पेश कर रहे हैं। देखा जाए तो यह पांच की पुली 7 जीबी ग्राम पंचायत सीमा क्षेत्र में स्थित है और ग्रामपंचायत को इस पर सर्वसम्मति से आमसभा में फैसला लेने का अधिकार है। बताया जा रहा है कि ग्रामपंचायत ने दो वर्ष पूर्व इस पर प्रस्ताव पारित कर पंचायत समीति से अनुमोदन करवा कर प्रशासन को भेज दिया था।

एसडीएम रामस्वरूप मीणा के मुताबिक सार्वजनिक चौराहे के नामकरण के लिए उस क्षेत्र की ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पारित कर राज्यसरकार को भेजने का प्रावधान होता है ,उसके बाद ही सम्बंधित स्थल का नामकरण किया जाता है। ग्रामपंचायत यह काम आमसभा बुलाकर दो साल पहले ही करवा चुकी है ,मगर प्रशासन की निष्क्रियता एवं अनदेखी से इस पर समय पर कोई प्रतिक्रिया स्वरूप कार्रवाई नहीं हुई और आज विवाद की स्थिति पैदा हो गई है।

सिख समाज ने ग्रामपंचायत के प्रस्ताव मुताबिक चौक में कई दिन पूर्व शहीद उधमसिहं की प्रतिमा विधिवत स्थापित कर दी थी। चौक पर विवाद की आशंका को देखते हुए प्रशासन भी हरकत में आया और पुलिस बल सहित मौके पर डेरा डालकर पहरेदारी करने लगा।इसी बीच बीती रात प्रशासन ने प्रतिमा वहां से उठा ली और पुलिस थाने के कैद खाने में बंद कर दी है। जैसे ही इलाके के सिख समाज को आज प्रातः पता चला तो लोगों में रोष व्याप्त होगया। समाज के प्रदेशाध्यक्ष खिंडा व तहसील इकाई अध्यक्ष जोसन ने कहा कि यह शहीद का अपमान किया गया।

पांच की पुली प्रतिमा स्थल पर कम्बोज समाज प्रदेशाध्यक्ष बलदेवसिहं खिंडा व तहसील इकाई अध्यक्ष गुरमेजसिहं जोसन व प्रधान पंचायतसमिति अजायबसिहं समाज के लोगों सहित पहुंच गए ।इसके बाद ग्रामपंचायत हैडक्वार्टर 7जीबी गुरुद्वारा साहिब में आम सभा का आयोजन किया जा रहा है।

शहीद किसी भी देश की शान और धरोहर होते हैं , शहीदों के नाम पर सियासत करना शहीदों और देश का अपमान है। हजारों की संख्या में लोग पांच की पुली पर बैठे विरोध जता रहे हैं।पुलिसप्रशासन मौके पर मौजूद है। प्रशासन द्वारा अभी तक कोई हल नहीं सुझाया जा सका। मौजूद लोगों का कहना है कि यदि शाम पांच बजे तक कोई संतोषजनक हल न सुलझाया गया तो मुख्य सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जाएगा।

[स्रोत- सतनाम मांगट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.