प्रस्तुत पंक्तियों में कवियत्री मन ही मन खामोश रहकर अपनी ही ख़ामोशी से बात कर रही है वह व्याकुल मन से ये सोच रही है कि कैसे इस भागती हुई ज़िन्दगी में मैंने तुमको इस उम्र में पाया और तुमने भी मुझे इस दुनियाँ की भीड़ में चुना।
फिर ख़ामोशी ने ख़ामोशी से कवियत्री के सवाल का जवाब दिया की भीड़ में भी तुझे तनह पाया इसलिए मैं भी तेरे संग होचली और ऐसा नहीं कि केवल तू ही अकेली है इस धरती पर हर मानव ही यहाँ अकेला है बस लोग अपना सच्चा मित्र अपने से कही बाहर ढूँढ़ते है बल्कि सच तो ये है हर इंसान का सबसे सच्चा मित्र और उसका शत्रु उससे कही बाहर नहीं उसके अंदर ही है।
अब आप इस कविता का आनंद ले.
खामोशी में खामोशी से, मैं चुपकेसे कहती हूँ।
तुझे नहीं पता,मैं तेरी होकर, तेरे संग चुपकेसे बहती हूँ।
शांति है तुझमे, सुकून है तुझमे,
क्यों तू मेरे संग होचली,
ऐसा क्या दिखा तुझे मुझमे??
फिर ख़ामोशी ने, ख़ामोशी में, मुझे ख़ामोशी से जवाब दिया।
दिया तूने अपना सबकुछ पर तूने किसी से कुछ न लिया।
फिर तुझे अकेला देख,
तुझे अपना दोस्त बनाने का विचार आया।
तुझे अपना के, फिर तुझ जैसा मित्र पाके,
इस दिल को भी मेरे, करार है आया।
अब मैं और मेरी ख़ामोशी अक्सर आपस में बात करते है।
दुनियाँ की इस चका चौंद को देख,
हम दोनों ही कहाँ इस दुनियाँ पे मरते है??
अपने दायरे में रहकर हम अक्सर एक दूसरे से ये कहते है।
हम एक ही जिस्म में,एक ही जान बनकर तो रहते है.
ज़िन्दगी की हर परिस्थिति में हम दोनों,
एक दूसरे का हाथ थामे बहते है.
धन्यवाद।