कैसे बनाये अपने किचन को पहले से ज्यादा बड़ा व आकर्षक

इस दौर में बढ़ती महंगाई और घटती जमीनों के कारण लोग अपनी रहने की जगह को सीमित करते जा रहे हैं. इन्हीं वजहों से लोग अपने रहने की जगह को पहले से छोटा कर रहे हैं या यूं कह लीजिए बढ़ती महंगाई के कारण लोग अपना गुजारा छोटे-छोटे घरों में ही रहकर कर रहे हैं जिसमें ना तो ड्राइंग रूम का पता होता है और ना ही किचन का.

कैसे बनाये अपने किचन को बड़ा व आकर्षक

आजकल के घरों में किचन का स्पेस मानो नाम मात्र रह गया है जहां एक से दो आदमी खड़े हो जाएं तो भीड़ इकट्ठी हो जाती है. यदि आपका किचन भी छोटा है और किचन में रखने वाले सामान व डब्बे ज्यादा हो रहे हैं तो अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आपका छोटा सा किचन भी बड़ा लगने लगेगा और डिब्बों की भीड़ खत्म हो जाएगी.

जी हां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने किचन को अच्छे तरीके से व्यवस्थित रखें और जगहों का इस्तेमाल किस प्रकार करें ताकि आपका छोटा किचन व्यवस्थित ढंग से रहे और साफ सुथरा और चमकदार भी दिखे.

पर्दे मैं रखें

यदि आपका किचन छोटा है और आप उसे व्यवस्थित ढंग से रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप करीने का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके रसोई का हर कोना अच्छे से इस्तेमाल होगा जहां अब तक सिर्फ जाले लग रहे थे. आप अपने डब्बा और बर्तनों के लिए लाभ के नीचे स्टैंड सेट करवा कर उन्हें अच्छे से व्यवस्थित कर सकते हैं जो देखने में बेहद अच्छा लगेगा.

स्लाइडर डोर

यदि आपके किचन में अभी भी किवाड़, खोलने वाला दरवाजा है तो आप इसे झटपट ही बदल डाले और स्लाइडर डोर को लगवा लें जिसके कारण आप अपने किचन के हर कोने का का इस्तेमाल सही से कर पाएंगे. आजकल हर घर में लाइट टॉर्च का इस्तेमाल किया जा रहा है और लोगों में बेहद पसंद किया जा रहा है.

दीवारों का इस्तेमाल

यदि आपका किचन छोटा है और बर्तन या डब्बे इधर-उधर बिखरे रहते हैं तो इसके लिए आप अपने किचन के दीवारों का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आप लगवा सकते हैं जिससे सारे डिब्बे और बर्तन स्टैंड में अपनी जगह सुरक्षित रहेंगे और आपका किचन खाली-खाली लगने लगेगा.

डाइनिंग बॉक्स

यदि आप चाहते हैं कि आपके डाइनिंग टेबल का वह हिस्सा जो खाली रहता है को इस्तेमाल कर न करें तो आप इसके लिए डाइनिंग टेबल के नीचे बॉक्स लगवा सकते हैं जिसमें आप अपने जरूरत के सामान को स्टोर कर पाएंगे जो देखने में भी अच्छा लगेगा और आपका काम भी हो जाए.

PhirBhiNews Whatsapp Banner

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.