अब आप भी रख सकते हैं अपने शूज को साफ और चमकदार

हम सब जानते हैं आजकल किसी का भी घर इतना बड़ा नहीं होता है कि हर समान के लिए एक सेपरेट रूम या कोई बड़ी जगह दे दे, ताकि वह सामान वहीं पर स्थिर रहे और उसे हर टाइम वहां मिले. हर एक इंसान के लिए उनके रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसी छोटी-मोटी बहुत सी चीजें होती हैं जो बेहद जरूरी होता है और उनके बिना गुजारा करना बहुत मुश्किल हो जाता है. शर्ट, बेल्ट, कोंब, सॉक्स और शूज आदि यह सभी ऐसे समान है जो लगभग सभी व्यक्ति इस्तेमाल करता है. यह सभी सामान जितने जरूरी होते हैं उनको साफ रखना और समय पर ढूंढना बेहद मुश्किल हो जाता है क्योंकि यह बहुत छोटे सामान होते हैं और इधर उधर रख दिए जाते हैं. shoes racइनमें से सबसे ज्यादा जरूरी जो सामान होता है वह है हमारा शूज जिसके बिना हम घर से बाहर नहीं जा सकते ऑफिस नहीं जा सकते स्कूल नहीं जा सकते हैं. जैसा आप सभी ने देखा होगा कि छोटे बच्चे स्कूल से आते ही उसको निकालकर इधर उधर फेंक देते हैं और फिर सुबह सुबह ढूंढने में बहुत परेशान होते हैं, और समय पर शूज न मिल पाने के कारण लेट हो जाते हैं. यदि आप भी स्कूल जाने, ऑफिस जाने में लेट हो जाते हैं तो अब आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं, क्योंकि आज हम आपके लिए इस परेशानी का हल लेकर आए हैं जिसके बाद आप सुबह-सुबह बड़े ही आसानी से ऑफिस, स्कूल के लिए तैयार हो सकते हैं.

[ये भी पढ़ें: आपकी लिखावट आपकी परछाई है]

जी हां हम बात कर रहे हैं कि उसको किस तरीके से और किस जगह जिससे आपको इन्हें ढूंढने साफ रखने या फिर पहनने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए. आपकी समस्या का हल है शू रैक आपने बिल्कुल ठीक सुना हम बात कर रहे हैं शू रैक की जिसके इस्तेमाल के बाद आपके सभी जूते एक जगह पर अच्छे से रहेंगे और आपको इन्हें ढूंढने में कोई परेशानी भी नहीं आएगी.

शूज रैक इस्तेमाल करना ही आपके लिए ज्यादा नहीं होगा क्योंकि शूज के इस्तेमाल के बाद भी आपको कुछ ऐसी सावधानियां बरतनी पड़ेगी, जिससे आपके शूज चमके और एक जगह पर ही रहेंगे. ऐसा करने के लिए आप अपने जूतों को रोजाना ब्रश से साफ करें ताकि उस पर जमी हुई धूल मिट्टी झड़ जाए और आपका शूज बिल्कुल चमकदार हो जाए.

[ये भी पढ़ें: जीवन की भागदौड़ में खुद को आकर्षक भी तो दिखाना हैं]

यदि आपके जूतों से बदबू आती है तो आप इस दुर्गंध को दूर करने के लिए इसमें पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके बाद आपके जूतों से बदबू की बजाय खुशबू आने लगेगी और आपका पैर भी खुशबूदार बना रहेगा.

जैसा हम देखते हैं एक जगह पर जूते रखे रहने से उन पर भी धूल मिट्टी जम जाती है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अपने शूज रैक को अच्छे से कवर करके रखेंगे जिससे आपके जूतों पर बाहरी धूल मिट्टी ना जाए और आप का जूता बिल्कुल चमकदार रहे.

ध्यान रहे आप शूज रैक को ऐसी जगह पर रखेंगे जो आपके दरवाजे से पास हो और जहां आते-जाते लोगों से ना टकराये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.