सरदार पटेल जयंती एवम राष्ट्रीय एकता दिवस के एक दिन पूर्व सरदार पाटीदार युवा संगठन समस्त पाटीदार समाज छोटीसादडी (प्रतापगढ़) ने बहुत उत्साह एवम उमंग के साथ रक्तदान महादान को सफल बनाया महिलाओं एवं बालिकाओं ने भी अपना योगदान दिया ग्राम कारुंडा के 52 रक्त वीरो ने पहला स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रीय पुरस्कृत शिक्षक सुरेश चंद्र पाटीदार ने कहा कि फिर रक्तसंग्रह पाऊच की कमी से टारगेट तक नही पहुंच पाने का अफसोस तो है।
पर गर्व है हमारे छोटीसादड़ी तहसील के रक्तविरों पर, पीड़ित मानवता की सेवा के लिए एपेक्स तक पहुंचने की ताकत रखते है।
नगर एवं तहसील के युवाओं ने 238 युनिट रक्तदान कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
पहली बार लौह पुरुष की जयंती को ऐतिहासिक बनाया
RNT मेडिकल कॉलेज को 137 ओर पेसेफिक चिकित्सालय को 101 युनिट रक्त दिया गया।
RNT मेडिकल कालेज से
डॉ.कैलाश बंसल, डॉ.प्रेरणा धाकड़, डॉ.प्रवीण जैन, प्रमोद, दीपक, मनोहर, नरेन्द्र एवं सुरेश ने रक्त संग्रह किया।
वहीं पेसेफिक हॉस्पिटल से
डॉ.R.C मण्डोरा, डॉ.अनिल सहदेव, तवजीत सिंह, तेजपाल सिंह, सीता परमार, पुष्कर सिंह, गणेश डांगी, डालचंद एवं लक्ष्मण ने रक्त संग्रह किया।
नगर छोटीसादड़ी एवं ग्रामीण क्षेत्रो से आये सामाजिक धार्मिक एवम ट्रस्ट संस्थाओं ने सहयोग किया
रक्तदान जीवन दान देने का पुण्य मानवता का महान कार्य किया
ये प्रेरणा का माइल स्टोन साबित होगा
[स्रोत- विनोद रुलानिया]