विहिप के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश फौजी ने बताया कि 16 दिसंबर के दिन हमारे संघठन विहिप एवं बजरंग दल द्वारा 4 गोवशो की जान बचाई गया। जिनमे पहली गोवंश किसी वाहन की चपेट में आने से एक गाय घायल हो गई थी, ज़िसकी सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप स्वामी जेतपूरा ने विहिप के प्रखण्ड मंत्री प्रवीन सरदारपुरा को दी और प्रदीप स्वामी ने अपने स्वय के खर्चे से घायल गाय को जैतपुरा गाँव से पिंजरा पोल गौशाला राजगढ़ में पहुचाई।वही दूसरी लूदी गाँव के पास गनपती होटल के सामने रेलगाडी की चपेट में आने से एक सांड का पैर कट गया था ज़िसकी सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ता जोगेन्द्र पुनिया ने बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक सुरेन्द्र जडीया को दी और जडीया ने घायल सांड को लाने के लिये प्रवीन सरदारपुरा को रवाना किया। पीजरा पोल गौशाला की एंबुलेंस से गौ सेवक जुगल रोहीवाल को साथ लेकर लूदी गाँव के पास से हीसार रेलवे लाईनो के पास से सांड को पिंजरा पोल गौशाला लाये।
वार्ड् न. 15 बेदो के मोहल्ले में दो सांण्डो की लडाई हुई ज़िस से एक सांड का पैर टुट गया ज़िसकी सूचना रेखा लाटा ने राजेन्द्र पाड़ीया ने विहिप के प्रखण्ड अध्यक्ष सूरेश फोजी को दी गौशाला की एंबुलेंस की संहायता से सांड को गौशाला में उपचार के लिये भेजा गया।
पिलानी मोड़ के पास सरस्वती माता के मन्दिर के पास एक बीमार गाय के छोटे बच्चे की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रमजित पुनिया गागड्वास व रोहित प्रधान राजगढ़ ने दी ज़िसको विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारियो ने पिंजरा पोल गौशाला रामबास की एंबुलेंस से इलाज के लिये पिंजरा पोल गौशाला भेजी और डा.राजकुमार फगेरिया को गौशाला में बुलाकर सभी घायल व बीमार गायो का इलाज पिंजरा पोल गौशाला के गौसेवको व पदाधिकारियो द्वारा करवाया गया।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]