गौ सेवको ने किया मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट

गौ सेवकों द्वारा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया, जिसमें राजगढ़ सादुलपुर की जुबिली पिंजरापोल गौ शाला के युवा अध्यक्ष बालकृष्ण सरावगी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। जयपुर से लौट कर आए सरावगी ने बताया कि राजस्थान के बजट में गौ रक्षण के लिए विशेष प्रावधान रखे जाने आदि के लिए गौ सेवकों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने तथा उनका अभिनन्दन किए जाने के लिए उनके निवास पर मिला था।Vasundhra Rajeराजस्थान गौ सेवक संघ के मार्गदर्शक नरपत सिंह राजवी, प्रदेशाध्यक्ष राजलदेसर के ललित दाधिच, महामंत्री बीकानेर के सूरजमल निरमना तथा राजगढ़ तहसील अध्यक्ष बालकृष्ण सरावगी आदि प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे। सरावगी के अलावा अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अभिनन्दन पत्र भेंट किया।

[ये भी पढ़ें: राजस्थान जल उठा मुख्यमंत्री वंसुधरा के पुतलों की आग में]

यहा उल्लेखनीय है कि इस बार मुख्यमंत्री ने बजट में निराश्रित गौवंश की देखभाल के लिए हर जिले में एक नंदी गौशाला को 50 लाख रुपये के अनुदान की घोषणा की गई है। वहीं रजिस्टर्ड गौशालाओं में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये के कार्य करवाए जाएंगे। साथ ही गौशालाओं को पशु आहार के लिए तीन महीने की सहायता को दोगुना कर छह महीना किया जा रहा है। साथ ही 25 बीघा और इससे अधिक भूमि पर संचालित गौशालाओं में 100 घनमीटर या इससे अधिक क्षमता के बायोगैस प्लांट पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

इस मुलाकात के अवसर पर राजस्थान गौ सेवक संघ के मार्गदर्शक नरपत सिंह राजवी, प्रदेशाध्यक्ष राजलदेसर के ललित दाधिच, महामंत्री बीकानेर के सूरजमल निरमना तथा राजगढ़ तहसील अध्यक्ष बालकृष्ण सरावगी आदि महानुभाव मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे। सरावगी के अलावा अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अभिनन्दन पत्र भेंट किया।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.