नाइंसाफी पर आक्रोशित किसानों ने अनाज मंडी श्रीगंगानगर के गेट बंद करके दिया धरना

श्रीगंगानगर में गुस्साए किसानों ने सोमवार को नई धान मंडी के सभी मुख्य दरवाजे बंद कर दिए। किसानों ने कपास-नरमा की खरीद में अवैध कटौती सहित कई आरोप लगाए। किसानों ने जमकर नारेबाजी की और काफी देर सड़क पर बैठे रहे। लगभग 4-5 घंटे की कशमकश के बाद किसान, मजदूर एवं व्यापारी नेताओं की अनाज मंडी समिति कार्यालय में हुई बैठक में हुई, काफी मनमनोबल के बाद किसानों को गेट खोलने को तैयार किया।dharna pradarshan in shree ganganagarश्रीगंगानगर किसान समिति के संतवीर सिंह मोहनपुरा एवं मंडी समिति (फल-सब्जी) के पूर्व अध्यक्ष मनिंद्रसिंह मान का कहना था कि नरमा-कपास खरीदने वाले व्यापारी धर्मकांटे से तुलवाने पर अवैध कटौती कर रहे हैं, यह 30 क्विंटल से कम की ट्राली पर 20 किलो तथा इससे अधिक वजन की ट्राली पर 30 किलो है। किसान नेताओं की यह मांग भी थी कि मंडी से रूई मिल जाने वाली ट्राली का किराया दिया जाए साथ ही मंडी परिसर में ढेरी से खरीदने वाले कपास-नरमा को जल्दी तुलवाया जाए।

इन किसान नेताओं का कहना था कि किसान, मजदूर, मंडी समिति एवं कच्चा आढ़तिया साथ हैं। सिर्फ पक्का आढ़तिया व्यापारी मनमानी कर रहे हैं।अब कोई शक नहीं कि कृषि उत्पादों पर खरीददारों की मनमानी नहीं हो रही।

dharna pradarshan in mandi of shree ganganaga

मूंग 35-40रू. में खरीद बाजार में 70रू. अभी से बिक रहा है। बाद में 100रू मे भी पहुंचेगा। सभी जिन्सों पर यही कुछ रवैया है। आज किसानों को अपने उत्पाद को बेचने के लिए इतने यत्न करते हुए भी सही मोल नहीं मिलता और किसान के हाथ से निकलते ही उस उतपाद को दुगुने से भी ज्यादा रेट पर वापिस आम जनता को बेचकर कालाबाजारी के गुर्गे चाँदी बटोर रहे हैं फिर चाहे किसानों की मूंग हो, सरसों हो, टमाटर हो या प्याज हो, जब किसानों द्वारा बेचने के लिए मंडी लाया जाता है तो उसे उचित भाव नहीं मिलता ओर जब यह व्यापारियों के पास पहुंच जाता है तो 10 गुणा अधिक रेट पर बिकने लगता है।

आखिर क्यों इतना अंतर, आख़िर हर बार किसान के साथ ही बेईमानी क्यो? कब जागेगा किसान, कब सरकार से अपने हक की लड़ाई जीतेगा। आख़िर कब आएगा वो दिन जब किसानों द्वारा अपनी जींस,(कृषि उतपाद का भाव निर्धारित किया जाएगा) जब व्यापारी अपने उतपाद की कीमत खुद तय करता है तो किसान को यह क्यों नहीं करना चाहिए।

आखिर किसानों की मेहनत हमेशा कम क्यों आँकी जाती है, देश की सरकार किसानों के हितों को क्यों भुला देती। आखिर किसान भी इंसान हैं।उसका भी परिवार हैं, किसानों को कृषि उतपाद के उचित मूल्य मिल सके इसके लिए सरकार को विशेष योजनाओं का निर्माण करना और पहले से मौजूद कानूनों का पूर्ण निष्पक्ष क्रियान्वयन करना चाहिए।

[स्रोत- सतनाम मांगट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.