सर्द रात में फरिश्ता बनकर आई युवा दल की टीम

आपने सुना ही होगा कि भगवान मदद करने के लिए अपने बंदों को भेज ही देते है। अब चूरू की सर्दी का तो आपको पता ही है। ऐसे शीतकालीन मौसम में सोमवार की सर्द रात को बिना कम्बल तारानगर की फुटपाथ पर सो रहे व्यक्तियो के लिए, फरिस्ता बनकर आई युवाओ की सामाजिक संघठन युवा दल की टीम और सर्द रात्रि में उन व्यक्तियों को कम्बल प्रदान कर सर्दी से तो बचाया ही, साथ में ये भी साबित कर दिया की युवा समाज को बदलने की क्षमता तो रखता ही है, साथ में लोगो की मदद करने के लिए सदैव त्तपर रहता है।kambal distribution in churu
युवा दल के सदस्य और मोबाइल मार्केट, तारानगर के अध्यक्ष विनोद पिलानिया ने बताया की हमे रात्रि को किसी माद्य्यम से सुचना मिली की कुछ लोग इतनी सर्दी में बिना रजाई कम्बल के तारानगर के फुटपाथ पर सो रहे है। हमने अपनी टीम युवा दल के साथ तारानगर के हर फुटपाथ पर जाकर देखा और हमे जो भी लोग बिना कम्बल के मिले उन्हें हमारे द्वारा कम्बल प्रदान किये गए। poorहम आपको बता दे कि चूरू, राजस्थान के सबसे गर्म और सबसे ठन्डे जिलों में अपना प्रथम स्थान रखता है। इसका मुख्य कारण यहा की बालू मिट्टी को माना जाता है। युवा दल की इस टीम में आज युवा दल कि टिम मुकेश जी फगेडिया, युवा दल जिला अध्यक्ष अलबेला खान, सुभाष जी सोनी, पंकज जी भाटी, डा. राकेश जी अग्रवाल, बलदेव सिंह, विक्रम नाई, सुरेन्द्र सिहमार, गुगन सिंह, सुरेन्द्र थाकन(तहसील अध्यक्ष,जाट सरक्षक समिति) आदि युवा मौजूद रहे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.