स्कूल वैन में ब्लास्ट बाल‌-बाल बचे बच्चे

हरदोई ‌- बिलग्राम कस्बा स्थित ए आई पब्लिक स्कूल की वैन में अचानक गैस भरते समय ब्लास्ट होने से वैन के परखच्चे उड़ गये गनीमत की बात ये रही की उस समय स्कूल की छूटी नही हुई थी नही तो बच्चो की भी जान का खतरा हो सकता था।

Blast in school van

धमाका इतना तेज था की बच्चो के छत पर बैग रखने वाला दो मंजिला मकान के ऊपर जा गिरा और वैन के चीथड़े उड़ गये और आस पास के मकानो मे भी दरारे आ गई धमाका होते ही मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई तुरंत मौके पर पुलिस बल के साथ कोतवाल सत्येंद्र सिंह और उपजिलाधिकारी एपी सिंह मौके पर पहुचे और प्रबंधक के पुत्र रिफाकत हुसैन नकवी और प्रिन्सिपल राधा शुक्ला को हिरासत में लिया था।

Blast in school vana

लोगो में स्कूल और प्रशासन के प्रति मानको की अनदेखी करने के प्रति रोष व्याप्त है पुलिस ने प्रबंधक पुत्र और प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया और वैन चालक मौके से फरार हो गया और मौके से ही के और एलपीजी गैस चलित वैन को अपने कब्जे में ले लिया पुलिस ने प्रबंधक पुत्र रिफाकत हुसैन नकवी निवासी गौरी खालसा से और प्रिंसिपल राधा शुक्ला से पुछ्ताछ करके उन्हे छोड़ दिया कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया की मामला काफी गम्भीर है और जांच की जा रही है

Blast in school van

वही पर शिक्षा विभाग ने स्कूल की जांच की तो पता चला की स्कूल दुसरे के पंजीकरण पर चल रहा था इस पंजीकरण की मान्यता किसी मदरसे की है और उसी पंजीकरण से स्कूल और मदरसा दोनो संचालित है पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को घरेलू गैस की रिफिलिंग करके कालाबाजारी करने, विस्फोटक पदार्थ के साथ जानबूझकर लापरवाही करके लोगों का जीवन संकट में डालने का़ दोषी प्रथम द्रष्टया पाया गया है।

वही पर वैन चालक पंकज फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है स्कूल प्रबंधन में अकसर से प्रकार की लापरवाही आये दिन देखने को मिलती है आखिर कब सुधरेगे ये स्कूल प्रशासन वाले आम जनता की मुख से निकली आवाज है स्कूल को सीज कर दिया गया है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.