फिर भी

स्कूल वैन में ब्लास्ट बाल‌-बाल बचे बच्चे

हरदोई ‌- बिलग्राम कस्बा स्थित ए आई पब्लिक स्कूल की वैन में अचानक गैस भरते समय ब्लास्ट होने से वैन के परखच्चे उड़ गये गनीमत की बात ये रही की उस समय स्कूल की छूटी नही हुई थी नही तो बच्चो की भी जान का खतरा हो सकता था।

धमाका इतना तेज था की बच्चो के छत पर बैग रखने वाला दो मंजिला मकान के ऊपर जा गिरा और वैन के चीथड़े उड़ गये और आस पास के मकानो मे भी दरारे आ गई धमाका होते ही मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई तुरंत मौके पर पुलिस बल के साथ कोतवाल सत्येंद्र सिंह और उपजिलाधिकारी एपी सिंह मौके पर पहुचे और प्रबंधक के पुत्र रिफाकत हुसैन नकवी और प्रिन्सिपल राधा शुक्ला को हिरासत में लिया था।

लोगो में स्कूल और प्रशासन के प्रति मानको की अनदेखी करने के प्रति रोष व्याप्त है पुलिस ने प्रबंधक पुत्र और प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया और वैन चालक मौके से फरार हो गया और मौके से ही के और एलपीजी गैस चलित वैन को अपने कब्जे में ले लिया पुलिस ने प्रबंधक पुत्र रिफाकत हुसैन नकवी निवासी गौरी खालसा से और प्रिंसिपल राधा शुक्ला से पुछ्ताछ करके उन्हे छोड़ दिया कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया की मामला काफी गम्भीर है और जांच की जा रही है

वही पर शिक्षा विभाग ने स्कूल की जांच की तो पता चला की स्कूल दुसरे के पंजीकरण पर चल रहा था इस पंजीकरण की मान्यता किसी मदरसे की है और उसी पंजीकरण से स्कूल और मदरसा दोनो संचालित है पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को घरेलू गैस की रिफिलिंग करके कालाबाजारी करने, विस्फोटक पदार्थ के साथ जानबूझकर लापरवाही करके लोगों का जीवन संकट में डालने का़ दोषी प्रथम द्रष्टया पाया गया है।

वही पर वैन चालक पंकज फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है स्कूल प्रबंधन में अकसर से प्रकार की लापरवाही आये दिन देखने को मिलती है आखिर कब सुधरेगे ये स्कूल प्रशासन वाले आम जनता की मुख से निकली आवाज है स्कूल को सीज कर दिया गया है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version