कैसे करें सही आकर के बिंदी का चुनाव जो आपको बेहद खूबसूरत बना देंगी

बिंदी भारतीय महिलाओं के लिए बेहद जरूरी श्रृंगार की वस्तु होती है ये आपके नयन नख्सों को और अच्छे ढंग से उभरता है जिससे आप बहुत खूबसूरत लगती हैं और आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाता है.

Bindi Indian women

लेकिन सभी तरह की बिंदी हर प्रकार के फेस कट पर सूट नहीं करता है आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह के चेहरे वाली महिला को किस तरह की बिंदी लगाना चाहिए जिससे उसकी खूबसूरती और उभर कर आए तथा वो और भी खूबसूरत लगे ! क्योंकि आपका एक गलत चुनाव आपके पूरे लुक को बेकार कर देता है इसीलिए हमें बिंदियों का सिलेक्शन अपने फेस कट के हिसाब से करना चाहिए ताकि हम और ज्यादा खूबसूरत दिखें .

आज हम आपको अलग-अलग चेहरों के प्रकार और बिंदियों के बारे में बताने वाले हैं जिसके बाद आप को अपने चेहरे के अनुसार बिंदी को सेलेक्ट करने में कोई परेशानी नहीं होगी और आप सही बिंदी का चयन कर पाएंगी.

[ये भी पढ़ें: सर्जरी नहीं बल्कि केले का छिलका हटाएगे मस्सा]

दिल के आकार वाला चेहरा: नुकीली थोड़ी और थोड़ा सा उभरा हुआ गाय और चौड़ा माथा यह बताता है कि आपका चेहरा दिल के आकार वाला है ऐसे में आपको छोटी या बहुत ही पतले आकार वाली बिंदी लगानी चाहिए .बड़े आकार वाली बिंदी आपको गलती से भी नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इससे आपका माथा और भी थोड़ा और बड़ा लगने लगेगा.

अंडाकार चेहरा: अंडाकार चेहरे में माथा और थोड़ी दोनों एक अनुपात में होते हैं गालों की हड्डियां थोड़ी सी उभरी हुई होती हैं अंडाकार आकार वाली महिला किसी भी प्रकार की बिंदी लगा सकती हैं पर उन्हें इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि उन्हें लंबी डिजाइन वाली बिंदी न लगाएं क्योंकि इससे उनका चेहरा और भी लंबा दिखेगा.

गोल चेहरा: आकार वाली बोलने वाली को बहुत सूट करता है यदि महिला चाहे तो वह अपने लिपस्टिक और भिंडी का कलर मैच कर सकती हैं बड़ी गोल आकार वाली बिंदी लगाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इससे उनका चेहरा छोटा लगने लगेगा.

त्रिकोण चेहरा: नुकीली फोटो मजबूत जबड़ा और साथ में छोटा सा माथा ,यह स्पष्ट करता है कि आपका चेहरा त्रिकोण है आप किसी भी प्रकार की बिंदी लगा सकती हैं छोटी ,बड़ी ,लंबी , हरे आकार की बिंदी आपके चेहरे पर सूट करेगा ,लेकिन वह भी बिंदी चुनने से पहले आपको मौके और अपने कपड़ों का ध्यान अवश्य रखें ताकि आपकी खूबसूरती और उभर कर आए और आप प्रशंसा के पात्र बने.

चौकोर चेहरा: यदि आपका माथा जबड़ा और थोड़ी सारे एक ही आकार में है तो यह बात स्पष्ट करता है कि आपका चेहरा चौकोर है आपको v शेप या गोल आकार की बिंदी लगानी चाहिए इससे आपका चेहरा और ज्यादा खूबसूरत लगेगा ,ध्यान रहे आप किसी और आकार की बिंदी ना लगाएं क्योंकि इससे आपका चेहरा अजीब लगने लगेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.