05 दिसम्बर को तारानगर में स्थित माँ जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे अजित सहारण(स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने तारानगर नगरपालिका के वित्तमंत्री राकेश जांगिड़ को ज्ञापन देकर निवेदन किया कि हमारे तारानगर शहर में शहीदे-आजम भगत सिंह के नाम पर एक चौक एवं वहां भगत सिंह मूर्ति स्थापना के लिए भूमि आवंटित करने के लिए ज्ञापन दिया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि शहीद भगत सिंह एक ऐसे क्रन्तिकारी थे, जिन पर सब एकमत है।आज का युवा वर्ग भगत सिंह को अपना आदर्श मानता है। अगर हमारी तहसील में भगत सिंह के नाम पर स्मारक का निर्माण होता है,तो युवा वर्ग उनकी प्रतिमा को देखकर उनके विचारों का अनुसरण करेगा। उनके बारे में और ज्यादा जानने का प्रयास करेगा।
इस प्रकार के स्मारक बनने के बाद उन पर भगत सिंह जयंती, शहीद दिवस जैसे दिनों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकेगा। इससे ज्यादा से ज्यादा युवा भगत सिंह के विचारों को जान पाएंगे एवम उन्हें अपना कर राष्ट्र निर्माण में अधिकाधिक योगदान देंगे।
हम यहा आपको बता दे कि भगत सिंह को मात्र 23 वर्ष की आयु असेम्बली हॉल में बम गिराने के आरोप में अंग्रेज़ो के द्वारा 23 मार्च 1931 को फाँसी लगा दी गई थी। भगत सिंह मजदूरों एवं किसानों के हित में अपने क्रान्तिकारी विचारो के लिए जाने जाते थे एवं उन्हें किताबे पढ़ने का बहुत शोंक था।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]