राजगढ़ सादुलपुर में सबने मिलकर मनाई ईद

राजगढ़ सादुलपुर में ईद उल फितर पर्व 16 जून को पारंपरिक तरीके से मनाया गया। ईदगाह मैदान में जामा मस्जिद के इमाम के नेतृत्व में ईद की सामूहिक नमाज अदा किए जाने के साथ मुल्क में अमन चैन और भाईचारे के लिए दुआएं मांगी गई। उमस भरी तेज गर्मी के मध्य हजारों नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की।

राजगढ़ सादुलपुरvinod rulaniya

नमाज के बाद ईद की मुबारकबाद देने वालों का तांता लग गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं निवर्तमान सांसद रामसिंह कस्वां, विधायक मनोज न्यांगली, नगरपालिका चेयरमैन जगदीश बैरासरिया, निवृतमान चेयरमैन नंदकिशोर मरोदिया, देहात कांग्रेस अध्यक्ष सतीश पूनियां, सहित ए.आर. भवरूं खां नागरा, राजेश नांगल, नशीम कुरेशी, कृष्ण भाकर, राहुल पारीक, हैदर अली, श्याम लाल सोनी, शिक्षक मनोज पुनियां, भंवर खां नागरा, लाल मोहम्मद भियानी आदि ने एक दूसरे के गले मिलकर नमाज की मुबारकबाद दी।

राजगढ़ सादुलपुर

इस बार ईद के मुबारक मौके पर वार्ड 14 की पार्षद अनुसूईया पारीक के नेतृत्व में रूलीराम लुहारीवाला भवन के आगे मुस्लिम भाइयों के लिए शरबत की व्यवस्था कर भाईचारे व आपसी सौहार्द की मिसाल कायम की गई। तेज गर्मी के मौसम में नमाजियों के लिए शीतल शरबत की व्यवस्था सुकून देने वाली साबित हुई। इस सेवा व्यवस्था में ओम सैनी, किशन गर्ग, शिवकुमार शर्मा, भरत मुदगल, हेमंत शर्मा, सुरेश सैनी, शेखर पांडिया, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम देव पांडिया तथा एलआईसी के अधिकारी सतवीर धेतरवाल आदि ने भी सहभागिता निभाई। कस्बे के मध्य स्थिति पुराने सरकारी अस्पताल आगे भी मुस्लिम समाज के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा भी सभी के स्वागत में शीतल पेय की व्यवस्था की गई। मिस्त्री लाल खाँ चौहान के अनुसार इस कार्य में रजाक खां, मकसुद खाँ, जाबेद खां, नौसाद खां, सलीम खां, नदीम खां, बाबू खां, आसीफ, अदरीस खां सहित मौहल्ले के नन्हे मुन्नों का भी सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.