बड़े स्तर पर विस्तार करने के लिए आदर्श जाट महासभा की सभा

आदर्श जाट महासभा राजस्थान का बड़े स्तर पर विस्तार करने के लिए प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन 26 नवंबर 2017 को सुबह 11:00 बजे आरको पैलेस होटल, सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन के पास जयपुर में रखा गया। छात्र विंग राजस्थान आदर्श जाट स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान नेमाराम गोदारा व आदर्श जाट महासभा की युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान महेंद्र जाखड़ इंटरनेशनल कराटे मास्टर को प्रांतीय अधिवेशन में कार्यकारिणी व समस्त मौजूद संगठन के लोगों द्वारा चुना गया।aadarsh jat mahasabhaराजस्थान आदर्श जाट सटूडेंट यूनियन प्रदेश अध्यक्षनेमा राम गोदारा, प्रवक्ता प्रकाश डिडेल जिलाध्यक्ष    बाडमेर से करनाराम जी मांजू, सिरोही से गोरधन राम, जोधपुर से रुघाराम ग्वाला, बुन्दी से द्वारका लाल, जैसलमेर से एडवोकेट देवेन्द्र, भीलवाडा से रामकिशन, अजमेर से सुरजकरण चौधरी, चितोडगढ और भैरूलाल जाट. aadarsh jat mahasabhaराम नारायण चौधरी आदर्श जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष ने आदर्श जाट महासभा से वर्तमान व आगामी समय मे जुड़ने के लिए निम्न शर्तें रखी गई-

1. संगठन का कोई भी पदाधिकारी किसी राजनीतिक पार्टी या किसी दूसरी संस्था का पदाधिकारी नहीं होना चाहिए।
2. संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को वर्ष भर में 25 दिन समाज सेवा को देने होंगे।
3. अनुशासन संगठन की पूंजी है इसे बनाए रखना प्रत्येक पदाधिकारी का कार्य होगा।
4. संगठन द्वारा आहूत बैठक में 75% उपस्थिति जरूरी है।
5. सभी पदाधिकारियों को साल में कम से कम समाज हित में एक कार्यक्रम करना अनिवार्य होगा।
6. डोडा, शराब, चरस, गांजा, भांग खतरनाक नशे के आदि लोगों को संगठन में पदाधिकारी नहीं बनाएंगे. ऐसे बंधुओं को खतरनाक नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर नशा छुड़ाकर समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास जरुर करेंगे।
7. संगठन के सभी पदाधिकारियों को सामाजिक बुराइयों मृत्युभोज दहेज के खिलाफ शपथ लेनी होगी संगठन का विस्तार प्रदेश कार्यकारिणी मेन बॉडी युवा व छात्र विंग की होगी तथा बैठक में उपस्थित हुए युवाओं में से जिलाध्यक्ष बनाया गया।

[स्रोत- धर्मीचन्द]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.