राज्य स्तर पर पदक विजेताओं के लिए आयोजित हुआ सम्मान समारोह

राजगढ़ तहसील के आदर्श सैनिक गांव पहाड़सर में राज्यस्तरीय स्कुल प्रतियोगिता जोधपुर में स्वर्ण पदक विजेता पूनम (ट्रिपल जम्प), कास्य पदक विजेता सपना चाहर (भाला फेंक) व अन्य सभी खिलाड़ियों के जीतने पर राजकीय विद्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया

gold medalist

विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में मुख्य अथिति के तौर पर शामिल पद्मश्री कृष्णा पूनिया ने सम्बोधित करते हुए कहा की यह है मेरे देश् की असली ताकत बच्चों से मिलकर मजा आ गया, आप हि देश को भ्रष्टाचार मुक्त व विकशित राष्ट्र का निर्माण कर सकते हो। मेरी छोटी बहनों ने राज्य स्तर पर पदक जीत कर हमारा मान व सम्मान बढ़ाया है। उनको बहुत बहुत बधाई। आप सभी के ऊजवल भविष्य कि कामना करती हू।

gold medalist

सभी गुरूजनों से मिलकर भी आन्नद मिला आप हि सच्चे राष्ट्र निर्माता है सलाम आपको। आज देश मे लोगो को जाति और धर्म के नाम पर बाटने का प्रयास किया जा रहा है, युवा देश के कर्णधार है, अतः युवा को जाति और धर्म से ऊपर उठ कर खेलो ओर शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास करें। और कहा कि राजगढ़ में खेल,शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्रो में विकास के नये आयाम स्थापित करे। सपना चाहर, कविता जाखड़, पूजा कुमारी को बहुत बहुत बधाई ! प्राचार्य बबलेश शर्मा और अन्य गुरुजनों का आभार जिन्होंने बच्चो को खेल क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित किया !

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.