स्टूडेंट हेल्प सोसाइटी की टीम द्वारा प्रदेश महासचिव नन्दिनी चौधरी के नेतृत्व में कोटा जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में MBS हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. तिवारी जी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में मांग की गई कि बीमारियों के महामारी वाले इस समय मे रक्त की दरों में जो 200 रूपये (1050 to 1250) की वृद्धि की गई है इसके कारण आमजन को काफी परेशानी होगी । सरकार के इस निर्णय को गलत बताते हुए कहा कि सरकार बीमारियों में जनता को राहत मुहैय्या करवाने की जगह परेशानिया बढ़ा रही है। नन्दिनी चौधरी ने कहा कि अगर 2 दिन में ये आदेश रद्द नही किये गए तो छात्र शक्ति और आमजन को साथ ले कर उग्र प्रदर्शन और अनशन किया जाएगा।
अधीक्षक डॉ. तिवारी ने ज्ञापन द्वारा की गई मांगो को उचित बताते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में रक्त की दरों में वृद्धि नही की जाएगी एवम अन्य मांगों व प्राइवेट ब्लड बैंको में भी दरों में वृद्धि न हो इसके लिए जिला कलेक्टर महोदय से बात करके इस आदेश को रद्द करने के प्रयास किये जायेंगे। इसके साथ ही स्पीड पोस्ट के माध्यम से राज. मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को भी ये ही ज्ञापन भेजा गया।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]