आज तारानगर के उपहार छात्रवास में जाट समाज के युवाओ एवम बुजुर्गों की बैठक हुई । जिसमें समाज के अनुभवी एवम प्रतिष्ठ लोगो ने बैठक में आए समाज के लोगो को सबोधित करते हुए समाज में एकता बनाने के लिए प्रयासरत रहने का आग्रह किया । साथ ही ऐसे सामाजिक कार्य करने को कहा जिससे अन्य समाज को भी फायदा हो एवम उन्हें भी प्रेरणा मिले। साथ ही इस बैठक में शादियों में दुसरो की होड़ करने से बचने का आग्रह किया एवम फिजूल खर्ची से बचने को कहा।
इस बैठक में एक ऐसी जगह तय करना था, जिसमे एक भवन निर्माण कर समाज के लोग एक जगह एकत्र हो सके। इस समस्या का समाधान करते हुए इस बैठक में ही कालवास ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रामकुमार बेनीवाल ने अपनी ढाई बीघा जमीन समाज के लिए दान दी,जिसमे समाज के नाम से एक भवन का निर्माण होगा जिसमें जाट समाज की बैठक एवम अन्य समाज के लोगो द्वारा किसी सामाजिक कार्यो हेतु काम लिया जा सकेगा।
रामकुमार जी बैनीवाल द्वारा दी गई इस जमीन पर जो निर्माण कार्य होगा उसकी देख रेख के लिए सर्वसम्मति से एक समिति बनाई गई जिसके अध्यक्ष श्री रामकुमार जी बेनीवाल की बनाया गया। इस बैठक में राजस्थान जाट महासभा इकाई तारानगर के तहशील अध्यक्ष राजू जाट, हरिसिंह बैनीवाल, नरेंद्र दूत, सत्यप्रकाश ज्याणी, जीतराम जांदू, राजकीय महाविद्यालय के अध्यक्ष रोहित भाकर, सुभाष खीचड़, विनोद पिलानिया, हेमराज जी ज्याणी, भगत सिंह भाकर, मदन जी कालेरा, बलवीर सहारण समेत समाज के सैकड़ो युवा व बुज़ुर्ग उपस्तिथ रहे।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]





















































