आज तारानगर के माँ जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय की प्रचार्या महोदया डॉ सत्यवती को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र संघ अध्यक्ष रोहित चौधरी के नेतृत्व में महाविद्यालय के विधार्थियो ने महाराजा गंगासिंह विश्वविधालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौप कर बढ़ाई गई परीक्षा फ़ीस को वापस लेने की मांग की। छात्र अध्यक्ष रोहित चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय का फैसला उचित नही है। इस प्रकार फ़ीस व्रद्धि से बहुत से गरीब बच्चे जो नॉनकॉलेजिएट अध्ययन करते है वो उच्च शिक्षा से वंचित रह जाएंगे।महाराजा गंगासिंह विश्वविधालय के कुलपति महोदय ,परीक्षा नियंत्रक को इस बारे में सोच विचार कर फ़ीस व्रद्धि के बारे में फैसला लेना चाहिए था। पर अब फ़ीस व्रद्धि का फैसला गरीब विधार्थियो के ऊपर आर्थिक बोझ डालने वाला है। हम इसका विरोध करते है,और तब तक करेंगे जब तक ये फैसला वापस नही लिया जाता है।
आपको बता दे की चूरू की सभी तहसीलों के सभी राजकीय,प्राइवेट महाविद्यालयों में इस प्रकार फ़ीस व्रद्धि को लेकर हर दिन ज्ञापन दिए जा रहे है। परीक्षा शुल्क एक नजर में-
B.A, B.Sc, B.COM (नियमित विद्यार्थी)
Year 1year, 2year 3rd year
2016-17 600 600 700
2017-18 900 900 1400
B.A, B.Sc, B.COM(स्वयंपाठी विद्यार्थी)
Year 1year, 2year, 3rd year
2016-17 950 950 1050
2017-18 1600 1600 2200
इन आंकड़ों से साफ जाहिर हो रहा कि विश्वविधालय ने कितनी फीस वृद्धि की है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]