सोमवार राजकीय सुजला महाविद्यालय सुजानगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सुजानगढ़ इकाई द्वारा महाविद्यालय के गेट को ताला लगातार उग्र धरना प्रदर्शन किया गया। विधार्थियो की मांग कर रहे थे की महाराज गंगासिंह विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा फ़ीस में जो व्रद्धि की गई है,उसे तत्काल वापस लिया जाये। महाविद्यालय में स्वयंपाठी छात्राओं को प्रवेश दिया जाए। तथा महाविद्यालय में MA रेगुलर किया जाए।
इन मांगों को लेकर विद्यार्थी नारेबाजी करते हुए और महाविद्यालय को ताला लगाकर प्रदर्शन को उग्र कर दिया। उग्र हुए विधार्थियो को शांत करने के लिए मौके पर जसवंतगढ़ थाने के CI पहुचे। मौके पर जसवंतगढ़ थाने के CI ने पहुच कर विधार्थियो को शांत किया, तथा विधार्थियो की मांगो को पूरा करने का आश्वाशन दिया। तथा मौके पर महाविद्यालय प्रशाशन ने एक मांग स्वयंपाठी छात्राओं को प्रवेश दिया जाए, ऐसे मौके पर ही मन लिया गया।
महाविद्यालय के छात्र संघ उपा अध्य्क्ष दीपक जांगिड़ ने कहा कि अगर MA रेगुलर करने के लिए विधायक को ज्ञापन दिया जाएगा अगर फिर भी मांग पूरी नही होती है। तो विधायक की घेरा बन्दी की जायेगी। महाविद्यालय में इस प्रदसन के दौरान महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्रा मौजूद रहे। तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। महाराजा विश्वविद्यालय द्वारा बड़ाई गई फ़ीस का चूरू जिले में हर रोज़ विरोध होता रहता है।
[स्रोत – विनोद रुलानिया]