मंसूरपुर में श्रीमऊ मरम्मत करण की देख रही रस्ता योगी सरकार का गड्ढा मुक्त सड़को का दावा हवा-हवाई

हरदोई- कटियारी क्षेत्र के मंसूरपुर- श्रीमऊ सड़क गडढे में तब्दील है इस सड़क के मरम्मत का प्रस्ताव भी मंजूर भी हो चुका है लेकिन जुम्मेदार अधिकारी बेखबर है इस ओर कोई ध्यान ही नही देता है। बताते चले की मंसूरपुर श्रीमऊ सड़क दुरी करीब 5 किलो मीटर है जो बिल्कुल गडढे में तब्दील है।

योगी सरकार का गड्ढा मुक्त सड़को का दावा हवा-हवाई

इसकी क्षेत्रीय युवा और भाजपा आईटी विभाग के मण्डल अध्यक्ष दीपक अवस्थी ने कई बार प्रशासन तक आवाज उठाई लेकिन कोई कार्यवाही नही इसके बाद प्रदेश में बदले सत्ता के मिजाज और सवायजपुर विधान सभा में आने वाले मंसूरपुर श्रीमऊ मार्ग के लिये भाजपा विधायक ने मरम्मती करण के लिये मंजूरी दिला दी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्य प्रारम्भ नही होने से एक बार फिर से क्षेत्र के लोगो को सारे दावे हवा हवाई लगने लगे है।

दीपक ने बताया की इस सम्बंध में कई बार जिलाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियो से भी बात की गई लेकिन कोई भी ठोस कदम नही उठाये गये है उन्हे ने बताया की विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने इस सड़क को विशेष मरम्मती करण की स्वीकृती दिलाई है लेकिन विभाग के जुम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे है जिससे क्षेत्रीय लोगो को असहनीय पीड़ा का समाना करना पड़ा रहा है

जिससे रोजाना कोई न कोई हादसा होता रहता है उन्होने ने बताया की सडक के न बनाने से विभिन्न समस्याओ का समाना करना पड़ता है लोगो को इस मार्ग से गुजरने में काफी समस्या होती है और सड़क पर बरसात के मौसम जैसा पानी भरा रहता है जिससे वाहन भी फस जाते है उन्होने ने माँग की है कि विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। और समस्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.