कौन बनेगा यूपी का CM, 16 मार्च को होगा फैसला

Who will become CM of UP Decide on March 16

यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार आई, बीजेपी ने जीत के बाद जश्न भी जमकर मनाया और अब सवाल नए मुख्यमंत्री का है। आखिर किसे मिलेगी यूपी की कमान? फिलहाल केशव प्रसाद मौर्य, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, मनोज सिन्हा, महेश शर्मा और दिनेश शर्मा सीएम पद की उम्मीदवार के लिए सामने आ रहा है, अब इन चेहरों में से किसी को मौका मिलता है, या फिर किसी और चेहरे पर भरोसा जताया जाता है, ये बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद साफ हो सकता है।

अब पार्टी की इस कसौटी पर कौन खड़ा उतरेगा, ये जानने का इंतजार हो रहा है। लेकिन सबसे तगड़ी दावेदारी केशव प्रसाद मौर्य की मानी जा रही है। यूपी में गैर यादव ओबीसी को साधने के लिए बीजेपी ने मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। पार्टी संगठन पर मौर्य की मजबूत पकड़ है। पार्टी के युवा नेता के साथ संघ के भी बेहद करीब हैं। ओबीसी वोटरों पर पकड़ और मजबूत करने के लिए मौर्य को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। मौर्य की दावेदारी इस लिहाज से भी मजबूत है कि वो प्रदेश अध्यक्ष हैं, महाराष्ट्र में इसी तरह प्रदेश अध्यक्ष रहे फड़नवीस सीएम बनाए जा चुके हैं।

इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी सीएम पद के दावेदारों में एक माना जा रहा है। राजनाथ सिंह यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। ये बीजेपी के प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। गोरखपुर के सांसद और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ भी मजबूत दावेदारों में से एक हैं।

हालांकि समर्थकों की मांग के बावजूद योगी को सीएम उम्मीदवार नहीं बनाया गया. लेकिन पार्टी के चुनावी पोस्टरों में इन्हें प्रमुख चेहरों में जगह मिली। पार्टी ने इस बार पूर्वांचल के अलावा पश्चिमी यूपी में भी प्रचार के लिए इनका जबर्दस्त इस्तेमाल किया।

अमित शाह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी अक्सर बड़ी जिम्मेदारी के लिए नए चेहरे का चुनाव करती रही है। हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर और झारखंड में रघुवर दास को सौंपी गई। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का नाम चर्चा में है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के करीबी मनोज सिन्हा की छवि साफ-सुथरी है। खुद पीएम मोदी इनके कामकाज की तारीफ कर चुके हैं।

केंद्रीय मंत्री और नोएडा से सांसद महेश शर्मा का नाम भी चर्चा में है। महेश शर्मा संघ के करीबी माने जाते हैं। बीजेपी संगठन में भी अच्छी पकड़ है। साफ-सुथरी छविवाले तेज तर्रार नेताओं में महेश शर्मा की गिनती होती है। इनके अलावा लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा का एक नाम जो चर्चा में है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.