पिछले कई दिनों से विनोद खन्ना बीमार चल रहे थे. शुक्रवार 31 मार्च को मुंबई स्थित सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे राहुल खन्ना ने मीडिया से बात करते हुए कहा था की उन्हें डिहाइड्रेशन के चलते उन्हें हॉस्पिटल में लाया गया है. लेकिन अब उनकी हालत में सुधार आ रहा है. डॉक्टर ने भी यह बयान दिया थाकी हम जल्दी ही उन्हें डिस्चार्ज करने वाले है. इसके अलावा विनोद खन्ना की हॉस्पिटल में लि गयी एक तस्वीर भी सामने आई थी. तस्वीर आते ही वायरल हो गयी गयी थी. लेकिन अब जो खबर सामने आई है उससे सुनकर यकीन नहीं हो रहा है. महज 70 साल उम्र में विनोद खन्ना का आज सुबह निधन हो गया है.
बता दें विनोद खन्ना को ब्लैडर कैंसर था. कई दिनों से विनोद इस बीमारी से लड़ रहे थे. इसके अलावा बात करें उनके फ़िल्मी करियर साल 1968 में विनोद खन्ना ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अब तक उन्होंने 144 से भी ज्यादा फ़िल्में की थी. एक्टर और या विलन दोनों ही किरदारों को उन्होंने बखूबी निभाया था. जैसे क़ुरबानी, द बर्निंग ट्रेन, मेरे अपने, पूरब और पश्चिम, रेशमा, मुकद्दर का सिकंदर, दयावान और भी कई फिल्मे की थी.
ख़बरों की माने तो अगर विनोद खन्ना ओशो के आश्रम न जाते तो आने वाले वक्त में वह अमिताभ बच्चन के स्टारडम को काफी पीछे छोड़ चुके होते. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि विनोद खन्ना की सबसे हिट फिल्मों में से एक ‘कुर्बानी’ का रोल पहले अमिताभ बच्चन को ही ऑफर किया गया था. लेकिन अमिताभ के इस रोल को मना करने के बाद विनोद खन्ना ने यह रोल निभाया.
विनोद खन्ना की पहली शादी से दो बेटे हैं, अक्षय और राहुल खन्ना. वहीं उनकी दूसरी पत्नी कविता से उनकी एक बेटी श्रद्धा और बेटा साक्षी खन्ना है. विनोद खन्ना गुरुदासपुर से बीजेपी के भी सांसद थे.