वीर तेजा ग्रामीण युवा मंडल सिणगारा ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

वीर तेजा ग्रामीण युवा मंडल सिणगारा, अजमेर( राजस्थान) ने 5 नवंबर 2017 को वीर तेजा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शहीदे ए आजम भगत सिंह कोर्ट सिणगारा पर सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ किया गया। जिसमें 18 टीमों ने भाग लिया यह कबड्डी कार्यक्रम दिन भर चलता रहा जिसमे पूरे सिणगारा के ग्रामीणवासी दर्शक के रूप में उमड़े एवं बहुत ही शानदार हुटिंग की। वीर तेजा ग्रामीण युवा मंडलकबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमान श्रवण जी खाचरिया, बलदेव जी डारा, श्री मान रामरतन जी(PTI) डोडवाडिया, रामेश्वर जी जाजुन्दा, राजूराम जी जाजुन्दा. कालूराम जी खाचरिया, अहमद जी खाचरिया,(रैफरी) श्री मान जीवण राम जाजुन्दा, हरि राम गोदारा एवं आमंत्रित सभी टीमों के कैप्टन, वीर तेजा कबड्डी प्रतियोगिता सिणगारा की कार्यकारिणी के कार्यकर्ता गोविंद जाजुन्दा, शिवचरण जाट, गणेश वैष्णव, धर्मी चंद खाचरिया(NYV) ने मिलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

वीर तेजा ग्रामीण युवा मंडल सिनगारा की ओर से आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में दर्शक के रूप में लन्दन से पधारे हुए (अंग्रेज) भ्रमण पर लोग भी कबड्डी प्रतियोगिता को देखकर बडे उत्साहित हुए तथा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका हार्दिक स्वागत अभिन्नदन भी किया गया।वीर तेजा ग्रामीण युवा मंडल सिणगारा ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजननेहरू युवा केंदर अजमेर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धर्मी चंद खाचरिया ने युवाओ को आमंत्रित करते हुए कहा कि-

– खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
– खेल युवाओं का सर्वांगीण विकास का एक स्रोत है।
– खेल से युवाओ का शारीरिक कौशल बढ़ता है।
– खेल क्षेत्र में युवाओं को आगे भी आना चाहिए तथा अपनी ख्याति प्राप्त करनी चाहिए।

मैच मे अहम भूमिका रैफरी जीवणराम जाजुन्दा की रही. अंतिम फाइनल मैच सिणगारा ग्राम की टीम और पालडी ग्राम की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें विजेता टीम पालड़ी ग्राम की रही एवं उपविजेता टीम सिणगारा की टीम रही. विजेता टीम पालड़ी को पुरस्कार स्वरूप 3100 रूपये एवं उपविजेता टीम सिणगारा को पुरस्कार स्वरूप 1500 रूपये दिए गए।

[स्रोत- धर्मी चन्द]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.