कुशीनगर में ट्रेन की चपेट में आई स्कूली बच्चों से भरी वैन, 13 की मौत

कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर आज सुबह 6:50 बजे सिवान से गोरखपुर जा रही 55075 पैसेंजर ट्रेन की चपेट में एक स्कूली वैन आ जाने से 13 बच्चों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस स्कूली वैन में 25 बच्चे सवार थे.Van Accident throe Train in Kushinagar

सूत्रों के मुताबिक कुशीनगर के डिवाइन मिशन स्कूल की वैन सुबह बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकली इसी बीच मानवरहित क्रॉसिंग पर सिवान गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन से उस वैन की टक्कर हो गई. घटना उस समय की है जब स्कूली बच्चों से भरी वैन फाटक विहीन रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रही थी और तभी अचानक से ट्रेन आ गई. बताया जा रहा दुदही – रजवाबर समपार फाटकविहीन क्रासिंग पर जैसे ही वैन चढ़ी कि सिवान से गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ी आ गई और वैन चपेट में आ गई. उसके परखच्चे उड़ गए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक प्रकट करते हुए गोरखपुर कमिश्नर को हादसे की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं. रेल मंत्री पियूष गोयल ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा देने का निर्देश भी दिया है.

हादसे पर दु:ख प्रकट करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि मौके पर स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है. रेलवे अधिकारियों को भी सूचित किया गया है. एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर भेजा गया है. डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि हादसे को संज्ञान में रखते हुए आगे ऐसा ना हो इसके लिए भी उचित कदम उठाए जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.