कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर आज सुबह 6:50 बजे सिवान से गोरखपुर जा रही 55075 पैसेंजर ट्रेन की चपेट में एक स्कूली वैन आ जाने से 13 बच्चों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस स्कूली वैन में 25 बच्चे सवार थे.
सूत्रों के मुताबिक कुशीनगर के डिवाइन मिशन स्कूल की वैन सुबह बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकली इसी बीच मानवरहित क्रॉसिंग पर सिवान गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन से उस वैन की टक्कर हो गई. घटना उस समय की है जब स्कूली बच्चों से भरी वैन फाटक विहीन रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रही थी और तभी अचानक से ट्रेन आ गई. बताया जा रहा दुदही – रजवाबर समपार फाटकविहीन क्रासिंग पर जैसे ही वैन चढ़ी कि सिवान से गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ी आ गई और वैन चपेट में आ गई. उसके परखच्चे उड़ गए.
#SpotVisuals: 11 school students dead after the vehicle they were travelling in collided with a train at an unmanned crossing in Kushinagar. pic.twitter.com/k49UvEcEaT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2018
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक प्रकट करते हुए गोरखपुर कमिश्नर को हादसे की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं. रेल मंत्री पियूष गोयल ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा देने का निर्देश भी दिया है.
कुशीनगर जिले में हुए दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुःख पंहुचा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूँ। दुर्घटना से प्रभावित लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने व हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 26, 2018
हादसे पर दु:ख प्रकट करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि मौके पर स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है. रेलवे अधिकारियों को भी सूचित किया गया है. एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर भेजा गया है. डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि हादसे को संज्ञान में रखते हुए आगे ऐसा ना हो इसके लिए भी उचित कदम उठाए जाएं.