उत्तर प्रदेश देश के बाराबंकी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें इंटर का एक छात्र पल भर में करोड़पति बन गया. परिजनों के होश तब उड़े जब उन्होंने अपने बेटे के मोबाइल पर बैंक से आया SMS पढ़ा क्योंकि उनके बेटे के अकाउंट में राशि 5 करोड़ से ऊपर थी.
क्या है पूरा मामला
सूत्रों से पता चला है कि मामला बाराबंकी का है बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी का एक छात्र जो सेंट्रल एकेडमी में पढता है और इंटर का छात्र है इस छात्र का नाम केशव शर्मा है और केशव शर्मा का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा सट्टा बाजार अकाउंट है.
केशव के पिता के फोन पर 16 मार्च को अचानक बैंक की तरफ से एक मैसेज आया इस मैसेज के बाद आपके पिता को पता चला कि उनके बेटे के खाते में अचानक 5 करोड़ 55 लाख 55 हजार 555 रुपए आ गए हैं. हालाकि खाते से सारी रकम वापस हो गई और उस रकम के साथ वह रकम भी चली गई जो उस छात्र के अकाउंट में पहले से पढ़ी हुई थी.
छात्र के पिता का क्या कहना है
छात्र के पिता नरेंद्र शर्मा का कहना है कि उनके बेटे केशव शर्मा के अकाउंट में पहले से डेढ़ लाख रुपए जमा थे जो अब खाते में नहीं दिख रहे हैं जिससे वह काफी परेशान है परिजनों ने इसे बैंक की काफी बड़ी लापरवाही बताते हुए अपने पैसों की मांग की है.