फिर भी

उत्तर प्रदेश: पल भर में इंटर का छात्र बन गया करोड़पति, परिजनों के उड़े होश

उत्तर प्रदेश देश के बाराबंकी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें इंटर का एक छात्र पल भर में करोड़पति बन गया. परिजनों के होश तब उड़े जब उन्होंने अपने बेटे के मोबाइल पर बैंक से आया SMS पढ़ा क्योंकि उनके बेटे के अकाउंट में राशि 5 करोड़ से ऊपर थी.keshav sharma with his friend

क्या है पूरा मामला

सूत्रों से पता चला है कि मामला बाराबंकी का है बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी का एक छात्र जो सेंट्रल एकेडमी में पढता है और इंटर का छात्र है इस छात्र का नाम केशव शर्मा है और केशव शर्मा का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा सट्टा बाजार अकाउंट है.

केशव के पिता के फोन पर 16 मार्च को अचानक बैंक की तरफ से एक मैसेज आया इस मैसेज के बाद आपके पिता को पता चला कि उनके बेटे के खाते में अचानक 5 करोड़ 55 लाख 55 हजार 555 रुपए आ गए हैं. हालाकि खाते से सारी रकम वापस हो गई और उस रकम के साथ वह रकम भी चली गई जो उस छात्र के अकाउंट में पहले से पढ़ी हुई थी.

छात्र के पिता का क्या कहना है

छात्र के पिता नरेंद्र शर्मा का कहना है कि उनके बेटे केशव शर्मा के अकाउंट में पहले से डेढ़ लाख रुपए जमा थे जो अब खाते में नहीं दिख रहे हैं जिससे वह काफी परेशान है परिजनों ने इसे बैंक की काफी बड़ी लापरवाही बताते हुए अपने पैसों की मांग की है.

Exit mobile version