आगामी दिनो मे आदर्श जाट महासभा राजस्थान प्रदेश में सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, राजनीतिक व शैक्षणिक जागरूकता के लिये चलाये जा रहे चिंतन शिविरों को जारी रखते हुये 4 व 5 जनवरी 2018 को सीकर जिले के लोसल कस्बे में जिला स्तरीय दो दिवसीय ‘जाट चिंतन शिविर’ का आयोजन किया जाएगा जिसमे पूरे राज्य भर के जाट समाज के नेता शिरकत करेंगें ।
युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष – महेंद्र सिंह जाखड़ ने बताया कि चिंतन शिविर में युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए आदर्श जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष – रामनारायण जी चौधरी, शेखावाटी शिक्षण संस्थान के संस्थापक – श्री बी.एल. रणवा, टैगौर शिक्षण संस्थान के निदेशक – श्री पूर्णसिंह रणवा, सी.एल.सी के निदेशक इंजीनियर – श्री श्रवण जी चौधरी, आदर्श जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष – झाबर सिंह जी जाखड़, आदर्श जाट महासभा युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष – श्री महेंद्र जी जाखड़, युवा विंग के प्रदेश महासचिव:- कृष्ण गोपाल जी कासनिया, राजस्थान आदर्श स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष – श्री नेमाराम गोदारा व संगठन के सभी जिलो के जिलाध्यक्ष व बहुत से पदाधिकारी भी भाग लेंगे । इस चिंतन शिविर में समाज के विकास पर चर्चा की जाएगी ।
[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]