उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल कार्यलय मे आयोजित 63वाँ रेल सप्ताह समारोह मे पीपा रोङ निवासी ट्रैकमेन शंकरदयाल डूडी व भुन्डाणा निवासी रूकमा देवी घांवा के डीआरएम अवार्ड से सम्मानित होकर पीपाङ रोङ पहुचने पर कर्मचारी संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
युवा कर्मचारी नेता राजेन्द्र सिंह सैल ने बताया की पीपाङ रोङ सेक्शन के ट्रैकमेन शंकरदयाल डूडी व रूकमा देवी घांवा को रेलवे मे विषम परिस्थितियों मे अलग-अलग रेलवे स्टेशनो पर रेलवे लाईन के रख रखाव व मरमत कार्य मे कुशल व उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया, 63वाँ रेल सप्ताह समारोह मे इस बार पीपाङ रोङ सेक्शन का दबदबा रहा।
जोधपुर मंडल के जूनियर इंन्जीनियर जोगाराम चौधरी, रामकिशोर सोऊ, सिनियर सैक्सन इंन्जीनियर पी सी तिवारी, कनिष्ठ अभियंता गिरधारीलाल मीणा, समसुदीन सिन्धी, नवाज अली, दीनमोहम्मद सिन्धी को रेल मंडल प्रबंधक गोतम अरोड़ा ने डीआरएम अवार्ड से सम्मानित किया गया.
डीआरएम अवार्ड से पुरस्कृत होकर पीपाङ रोङ पहुचने पर कर्मचारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया, इस दौरान सम्मानित कर्मचारियों का साफा व साल ओडाकर कर स्वागत किया।
इस अवसर पर श्रवणराम नायल, शंकरलाल चाहर, पपुदेवी, उमादेवी, भुराराम टुहिया, हेमाराम गोदारा सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित थे।
[स्रोत- धर्मी चन्द]