हरदोई- सड़क दुर्घटनाओ को देखते हुए जिलाधिकरी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने एक पहल शुरु की है जिसके क्रम में 27 अप्रैल से 29 अप्रैल 2018 तीन दिवसी नो हेलमेट नो पेट्रोल का अभियान चला कर लोगो को सड़क दुर्घटनाओ के प्रति जागरुक किया जायेगा जिलाधिकारी ने बताया की हमारे देश में प्रति वर्ष डेढ लाख लोगो की मौत सड़क दुर्घटनाओ में होती है तो वही पर इससे कही ज्यादा लोगो सड़क हादसो में घायल हो जाते है।
तीन दिन नहीं मिलेगा नगरीय क्षेत्रों में बिना हेलमेट के पेट्रोलजिससे उनके परिवारी जनो को काफी असहनीय दु:खो को झेलना पड़ता है इसी लिये ये घटनाये न हो इसी लियी अभियान चला कर तीन दिन में नगर क्षेत्र की चिन्हित की गई 18 पेट्रोल पम्पो पर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालको को पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल नही मिलेगा उन्होने ने बताया की सभी पेट्रोल पम्प संचालको को इस सम्बंध में सूचित करा दिया गया है और अधिकारी भी इस पर विशेष नजर रखेगे।
उन्होने ने पेट्रोल पम्प संचालको को निर्देश दिया है कि बिना हेलमेट और चार पहिया वाहन चालको को बिना सीट बेल्ट लगाये उनको डीजल पेट्रोल न दे इस अभियान से लोगो को सड़्क सुरक्षा सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है जिसके लिये जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने सय्युक्त रुप से शहर के सम्मानित नगरिको से अपील की है। कि अपने अमूल्य जीवन के साथ खिलवाड़ मत करो और सभी यातायात के नियमो का पालन करे।
[स्रोत- लवकुश सिंह]