बॉलीवुड की दुनिया में खिलाडी नाम से पहचाने जाने वाले 49 वर्षीय अक्षय कुमार को पहले नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया. ये सम्मान फिल्म ‘रुस्तम’ में अपने शानदार अभिनय के लिए अक्षय ने जीता है.
अक्षय कुमार ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1991 में रिलीज हुए फिल्म सौगंध से की थी, फिर बाद में 1992 में उन्होंने एक सफल फिल्म खिलाडी में अभिनय किया. 1994 में उन्होंने अपनी पहली एक्शन फिल्म मै खिलाडी तू अनारी और फिर मोहरा में अभिनय किया, जो उस समय साल की सर्वश्रेष्ट फिल्म भी मानी गयी थी.
अक्षय को उनके एक्शन फिल्मो और फिटनेस के कारण उनको खिलाडी का ख़िताब हासिल है. अपने इस 26 साल के करियर में 100 से ऊपर फिल्मो में काम करने वाले अक्षय को ये सम्मान आख़िरकार फिल्म रुस्तम ने दिला ही दिया.और उनकी आने वाली तीन फिल्में टॉयलेट-एक प्रेम कथा, 2.0 और पैडमैन है.