मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नक़्शे कदम पर चलते दिखाई दे रहे है जैसे PM मोदी देश को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है ठीक वैसे ही योगी जी भी UP का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 2017 के विधान सभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया था जिसके बाद BJP को यूपी का मुख्यमंत्री बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी थी परन्तु 19 मार्च 2017 को महंत योगी आदित्यनाथ को BJP ने उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी की कमान उनके हाथो में सोप दी.
जब से योगी जी CM बने है तब से आज तक कई कड़े निर्णय लिए है और आगे भी ऐसे फैसले लेने के लिए एक दम तैयार है ऐसा लगता है नायक फिल्म के अनिल कपूर उनके अंदर आ गए है, सीएम योगी लगातार केंद्र सरकार से जुड़े हुए है बहुत ही जल्दी दिल्ली पहुंचे और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और कई मुद्दों पर बातचीत की.
सूत्रों की माने तो खबर मिली है योगी जी ने BJP अध्यक्ष अमित शाह से उत्तर प्रदेश में पार्टी के अगले अध्यक्ष बनाये जाने पर बात की है उन्होंने कहा है किसी ऐसे लीडर को अध्यक्ष बनाना है जो पूरी आज़ादी से काम कर सके.
सूत्रों के मुताविक इस पद पर योगी किसी ऐसे नेता को लाना चाहते हैं जिससे प्रदेश की सरकार को पार्टी की ओर से किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, पार्टी और सरकार में बढ़िया समन्वय के लिए योगी आदित्यनाथ अब जोर दे रहे हैं और कहा जा रहा है कि योगी जिस प्रकार से मेहनत कर रहे हैं वैसे ही किसी नेता को यूपी में प्रदेश अध्य्क्ष बनाए जाने की मांग की जा रही है.
गौरतलब है जैसे PM Modi अपनी मर्जी से नेता का चुनाव करते है ठीक वैसे ही योगी आदित्यनाथ अपने हिसाब से कराना चाहते है ऐसे में वर्तमान जब प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री बन गए हैं तब उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना होगा और पार्टी नया अध्यक्ष चुनेगी.