जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाये- मुख्य विकास अधिकारी

हरदोई- आज सम्पूर्ण समाधान दिवस सवायजपुर तहसील में आयोजित किया गया जिसमे तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमे तहसील क्षेत्र के सभी अधिकारी गण मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी

इस दौरान पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने कहा की अपराधियो और दबंगो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये और अपने अपने क्षेत्र में पुलिस कर्मी गस्त बढाये और अपराध पर नियंत्रण किया जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गर्मी को देखते हुए पेयजल पर विशेष ध्यान दिया जाये और सभी हैण्डपम्प को रिबोर कराकर सही किया जाये अगर शिकायत मिलती है।

तो सम्बंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी उन्होने ने सभी खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल के लिये लगाये गये हैंडपम्पो को सर्वजानिक स्थान से अपने कब्जा करने वाले व्यक्तियो से सभी हैंडपम्प सर्वजानिक स्थानो पर कराया जाये इसका विरोध करे तो उसके खिलाफ पुलिस ले जा कर कानूनी कार्यवाही कि आये।

उन्होने लेखपाल कानूनगो को निर्देशित करते हुए कहा की राजस्व विभाग से सम्बंधित छोटी सभी शिकायत आज ही निपटाई जानी चाहिये। उन्होने ने कहा की सर्वजानिक भूमि कब्जा करने वालो पर एण्टी भूमाफिया के तहत कार्यवाही की जाये और सभी सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाये।

इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में सवायजपुर उप जिलाधिकारी सर्वेश कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जीमल अहमद, डीएफओ राकेश चन्द्रा, जिला परियोजना अधिकारी राजित राम मिश्र, कृषि उप निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्र, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड अजय वर्मा, डीसी मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी डा0विनोद कुमार यादव सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ आदि मौजूद रहीं।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.