आजादी के बाद से बिजली और सड़क को तरसते गांव वालो का, सांसद को ज्ञापन

हरदोई- कल विकास खण्ड हरियावां के अति पिछड़ा गाँव पपाई पुरवा में सदर सांसद अंशुल वर्मा को गाँव के विकास के लिये व गांव की प्रमुख समस्या गांव तक पक्की डामर रोड़ निर्माण व गांव मे बिजली न होने से तमाम समस्या होने के लिये ग्रामीणो के साथ सामाजिक कार्यकर्ता पं0 अशुतोष बाजपेयी आजाद ने हरदोई सदर से भाजपा सांसद अंशुल वर्मा को ग्राम पपाई पुरवा की समस्या के लिये ज्ञापन सौपा.MLA Anshul Vermaइस पर सांसद ने गांव की समस्या सुनी और जल्द ही सड़्क व बिजली की समुचित व्यवस्था और गांव के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास करने हेतु अश्वासन दिया इस मौके पर पं0 अशुतोष बाजपेयी आजाद संस्थापक जय हिन्द समाज सेवा समिति व अवनीश उमरौली प्रधान प्रतिनिधि, पण्डित रोहित दुबे संतोष पाण्डेय,आलोक मिश्रा, विनोद रठौर,अनोज मिश्रा भाजपा नेता मोहित मिश्रा संतोष कुमार,अमर सिंह, शोभित पाठक सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे.

[ये भी पढ़ें: घर में घुसे बदमाशो के हमले से चार्टेट अकांउटेट पुत्री की मौत पत्नी घायल]

वहा पर मौजूद ग्रामीणो से जब से सम्बंध में बात की तो उन लोगो ने बताया कि गांव में आजादी के बाद से आज तक गांव में न कोई सड़्क नही है और न ही गांव में न तो बिजली है. सड़्क और बिजली न होने से काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता बिजली न होने से बच्चो की पढ़ाई करने के लिये समस्या होती है वही पर सड़क न होने आने जाने में काफी समस्या होती है लोगो ने बताया कि चुनाव के दौरान नेताओ को इस गांव की खुब याद आती है और हर समस्या दिखाती है लेकिन चुनाव के बाद भुल जाते है.

[ये भी पढ़ें: खेलो भारत अभियान के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक]

उन लोगो का कहना है कि सांसद जी ने गांव के विकास के लिये वादा किया है और बताया कि सांसद ने चुनाव के दौरान वादा किया था वो उसको पुरा कर रहे है सांसद जी के गांव में आने और विकास के लिये वादा और विकास के लिये गांव वाले फुले नही समा रहे थे उन लोगो का कहना था कि पहली बार कोई जनप्रतिनिधि हम लोगो की समस्या सुनाने चुनाव के बाद गांव आया है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.