आज श्रीविजयनगर में एस एफ आई और डी वाई एफ आई के संयुक्त कन्वेन्शन के तहत श्री विजयनगर में छात्र संगठन एस एफ आई औऱ डी वाई एफ आई के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारों को 5000 बेरोजगारी भत्ता देने, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोडवेज सहित सरकारी क्षेत्रों का निजीकरण बंद करने व प्रतियोगिता परीक्षा में निशुल्क आवेदन करने की सुविधा देने सहित छह मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी श्री विजयनगर एस डी एम श्रीराम रख मीणा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में छात्र नेता युवी तंवर व नौजवान सभा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पंवार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे शीघ्र नहीं मानी गई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करेंगे, ज्ञापन देने वाले प्रतिनधिमंडल में गुर सेवक ग्रेवाल, मुकेश गोदारा, लव प्रीत गिल, महेन्द्रजीत बराड़, हैप्पी, कंवल सिंह, भानुप्रताप, गुरप्रीत खालसा आदि मौजूद रहे छात्र संगठन की छः सूत्री मांगों का विस्तृत विवरण
1. सभी बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देना।
2. सभी बेरोजगारों को Rs.5000 बेरोजगारी भता दो।
3. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोडवेज सहित सरकारी क्षेत्रों का निजीकरण बंद करो।
4. निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र में संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार आरक्षण की पालना करो।
5. संविदा कर्मियों को स्थाई करो।
6. प्रतियोगिता परीक्षा में निशुल्क आवेदन किया जाने की सुविधा आदि।
इस प्रकार एस एफ आई और डी वाई एफ आई की तरफ़ से अपनी मांगों के सीघ्र पूर्ण न होने के चलते प्रदेव्यापी आंदोलन का आगाज किया जायेगा।
[स्रोत- सतनाम मांगट]