सूरतगढ़ में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा खण्डित करने का मामला सामने आया है। सूरतगढ़ थर्मल आवासीय कालोनी में कुछ ही दिनों पहले डा.भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया था. लेकिन आज वहा पर स्थित कुछ और ही बयान कर रही हैं।
इससे रुष्ठ भीम सेना, हरिजन सभा ओर नायक महा सभा में असन्तोष व्याप्त है और सूरतगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर आज नायक महा सभा और भीमराव अम्बेडकर के अनुयायी रोष प्रदर्शन करते हुए दुःख जाहिर करते देखे गए। नायक महासभा के उपाध्यक्ष श्रीराकेश कुमार ने बताया कि युक्त प्रतिमा को अज्ञात लोगों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है जो बहुत अमानवीय ओर तुच्छ कार्य है जिससे सर्व अनुयायी अति गम्भीर है।
ऐसा कृत्य करने वाले शीघ्रता से प्रशासन द्वारा दण्डित किया जाना चाहिए और उसके लिए नायक महासभा के उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार ने बताया कि आज उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है लेकिन अगर शीघ्रता से कोई कार्यवाही नहीं हुईं तो इसके परिणाम गम्भीर होंगे।
बाबा साहेब के अनुयायी उनकी प्रतिमा के साथ बदसलूकी करते लोगों को कभी माफ नहीं करेंगे और किसी भी प्रकार से दण्डित करेंगे। अन्तत प्रशासन अपराधी को खोज निकाले और दण्डित कर कठोर सजा सुनाई जाए।
[स्रोत- सतनाम मांगट]