हरदोई- कासिमपुर थाने के पीछे राम लीला मैदान में होने वाले वार्षिक मेले के आयोजन का आज समापन हो गया यह मेला विजय के उपलच्छ में आयोजित होता है इस मेले में दूर-दूर से लोग आते है। इस मेले में भागवत राम लीला नौटंकी आदि के साथ विशाल मेले भी लगता है मेले में दूर-दूर से व्यापारी भी आते है लेकिन इस बार मेला कुछ हल्का रहा क्योकि राजनैतिक विवाद के चलते कई बार मेला कमेटी भी बदली गई और नौटंकी पर रोक लगाने के भी प्रयास किये गये।
बजरंग दल ने दी खुले मंच से चेतवानी-
बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने खुले मंच से ऐलान किया की वे मेले को हर वर्ष आयोजित कराते रहेगे उन्होने ने कहा की बेहंदर के नेता मेला मैदान की जमीन हड़्पना चाहते है कहा की वो ऐसा हरगिज नही होने देगे और जिसको जो करना है वो करे। बजरंग दल ने पहले मेले की जुम्मेदारी ली फिर छोड़ दी थी लेकिन नई कमेटी ने उनको शामिल करके मेले में सहयोग करने को कहा इस बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने सहयोग करने का वादा किया लेकिन बाद में इस तरह के बयान से मेला कमेटी ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओ से कहा इस प्रकार के बयान ठीक नही इस पर बजरंग दल के कार्यकर्ता ने माफी भी मांग ली।
[ये भी पढ़ें: बेहन्दर की जनता सभा में नही आये विधायक, फरियादी लौटे मायूस]
पकड़े गये पाँच जुवारी
मेले के दौरान पुलिस भी गस्त और सुरक्षा व्यावस्था में कोई कसर नही छोड़ी पुलिस गस्त के दौरान मेले में जुआ खेलते पाँच लोगो को पकड़ लिया और मौके से कुछ रुपये और एक स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद हुई है। हालाँकि छुटपुट घटनाओ को छोड़ कर मेला चारो दिन शांति पूर्ण रहा
[स्रोत- लवकुश सिंह]