एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

The batsman who scored the most runs in an over

वनडे इतिहास में वैसे तो कई रिकॉर्ड बनते हैं. लेकिन आज हम आपको जिस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, वो निश्चित रूप से आपको रोमांचित कर देगा. आज हम आपको उन पांच बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिनके नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. आज हम आपको उन पांच बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी. तो आइए जानते हैं कि वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किन पांच बल्लेबाजों के नाम है.

हर्शल गिब्स (36 रन): वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हर्शल गिब्स के नाम है. गिब्स के नाम एक ओवर में 36 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. ऐसे बहुत ही कम मौके होते हैं, जब छह गेंदों पर छह छक्के लग जाते हैं. लेकिन हर्शल गिब्स ने ये कारनामा विश्व कप के मैच में नीदरलैंड के खिलाफ किया था. हर्शल गिब्स ने गेंदबाज डीएलएस वेन बंग की हर गेंद पर छक्का जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

थिसारा परेरा (35 रन): सूची में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज थिसारा परेरा हैं. परेरा ने साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक ओवर में 35 रन जड़े थे. परेरा ने रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में (6, वाइड, 6,6,6,4,6) रन जड़कर एक ओवर में 35 रन बनाए थे. परेरा को दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के सामने हर गेंदबाज घबरा जाता है.

एबी डिविलियर्स (34 रन): सूची में तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ही बल्लेबाज हैं. क्रिकेट जगत में डिविलियर्स के नाम की तूती बोलती है. डिविलियर्स से हर गेंदबाज घबराता है. डिविलियर्स के नाम एक ओवर में 34 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. डिविलियर्स ने 2014/15 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया था. डिविलियर्स ने जेसन होल्डर के ओवर में (नोबॉल पर 4, 6, नोबॉल पर 2, 4,4,4,2,6) रन ठोके थे. डिविलियर्स के लिए एक बार उनके साथी खिलाड़ी डेल स्टेन ने कहा था कि उन्हें साल में सिर्फ एक बार ही गेंदबाजी करने में डर लगता है और वह तब जब वह आईपीएल में डिविलियर्स के सामने गेंदबाजी करते हैं.

शाहिद अफरीदी (32 रन): पाकिस्तान के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं. अफरीदी के नाम एक ओवर में 32 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. अफरीदी ने साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया था. अफरीदी ने बंडारा के ओवर में (4,4,6,6,6,6) रन ठोककर एक ओवर में 32 रन जड़ डाले थे.

केन विलियमसन/जेम्स फ्रैंक्लिन: कनाडा के खिलाफ खेले गए विश्व कप के मुकाबले में बेदवान ने ओवर की पहली गेंद फेंकी थी, जिसपर विलियमसन ने एक रन लिया था, लेकिन इसके बाद वह गेंदबाज चोटिल हो गया और उसकी जगह रिजवान चीमा ने गेंदबाजी का दारोमदार संभाला. लेकिन बल्लेबाज फ्रैंक्लिन ने इस गेंदबाज पर कोई रहम नहीं दिखाया और टूट पड़े. फ्रैंक्लिन ने इस गेंदबाज के ओवर में (6,6,4,6, नो बॉल पर 4 और 2) रन लेकर कुल 31 रन ठोक डाले थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.